प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन यानी 17 सितम्बर, 2022 को उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्रालय ने अनूठा तोहफा दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने 1.20 लाख से अधिक परिवारों को नल कनेक्शन दिए।
जल जीवन मिशन पोर्टल पर दर्ज आँकड़ों के अनुसार 17 सितम्बर को देश भर में किए गए नल कनेक्शन का 40 प्रतिशत नल कनेक्शन उत्तर प्रदेश में पूरे हुए हैं। आँकड़ों की मानें तो 17 सितम्बर को आँध्र प्रदेश में 30,643, कर्नाटक में 25,377, तमिलनाडु में 18,671, महाराष्ट्र में 17,649, मध्य प्रदेश में 16,609 नल कनेक्शन दिए गए।
उत्तर प्रदेश जल शक्ति मंत्रालय ने अब तक कुल 46 लाख से अधिक ग्रामीण घरों में नल कनेक्शन दिए हैं।
पीएम मोदी के सपनों का अभियान: स्वतंत्र देव सिंह
उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह इस उपलब्धि पर सभी को बधाई देते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश की सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को पूरा करने का अभियान पूरी गति से चला रही है। रिकॉर्ड नल कनेक्शन कर उत्तर प्रदेश ने एक बार फिर खुद को साबित कर दिया है। सीएम योगी के नेतृत्व में हम हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं”।
इस उपलब्धि के लिए एक ओर जहाँ योगी सरकार की सराहना हो रही है, वहीं जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की वाह-वाही हो रही है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्रालय ने 51,000 घरों में नल कनेक्शन देकर स्वच्छ पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा था, जबकि इस लक्ष्य से दोगुने से अधिक घरों में नल कनेक्शन दिए गए।
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का एक वीडियो वाह-वाही बटोर रहा है। यह वीडियो बीते 17 सितम्बर, 2022 का है। जब स्वतंत्र देव सिंह अयोध्या के ग्रामीण क्षेत्र में निरीक्षण पर गए थे।
इस वीडियो में घर में नल कनेक्शन देने पर एक बुजुर्ग व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए कहते हैं, “बहुत खुश रहें, फिर जीतें, फिर आवें।” स्वतंत्र देव सिंह के सवाल, टोंटी कौन लगाया? का जवाब देते हुए बुजुर्ग कहते हैं, “सरकार ने लगवाया, मोदी साहब ने लगवाया।”