पिछले एक साल से इजरायल को आतंकवादी समूह हमास के जिस नेता की तलाश थी आखिरकार इजरायल के सुरक्षा बलों ने उसे मार गिराया।
इजरायल सुरक्षा बल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि करते हुए लिखा, “सिनवार द्वारा 7 अक्टूबर को शुरू किए गए इस युद्ध की शुरुआत से ही हमने कहा है, हमारा युद्ध हमास के साथ है, गाजा के लोगों के साथ नहीं। हम वाकई ऐसा ही चाहते हैं।”
इजरायल सुरक्षा बल ने ड्रोन से लिया गया एक वीडियो जारी कर लिखा है, “याह्या सिनवार के अंतिम क्षणों की रॉ (बिना छेड़छाड़ वाली) फुटेज।”
वीडियो में देखा जा सकता है कि याह्या सिनवार बुरी तरह से घायल अवस्था में एक सोफे या कुर्सी पर बैठा है। याह्या ड्रोन पर किसी चीज से हमला करने की भी कोशिश कर रहा है।
याह्या सिनवार हाल ही में आतंकवादी समूह हमास का प्रमुख बना था। यह तब की बात है जब इजरायल ने ईरान में हमास नेता इस्माइल हानिया को एक बम धमाके में मार गिराया।
अपना प्रण पूरा कर रहा इजरायल
इजरायल हमास युद्ध को एक साल पूरा हो चुका है। इस बीच इजरायल ने हमास के कई आतंकियों को जमींदोज किया है जिनमें हमास के कई बड़े नेता भी शामिल हैं। आइए जानते हैं कौन हैं वो बड़े नेता जिन्हें इजरायल ने मौत के घाट उतारा है।
सालेह अल-अरूरी: 2 जनवरी, 2024 को बेरूत के दक्षिणी उपनगर दहियाह पर एक इजरायली ड्रोन हमले में हमास का उप प्रमुख सालेह अल-अरौरूी मारा गया था। अरूरी हमास के पोलित ब्यूरों में एक सीनियर अधिकारी था और इसकी सैन्य विंग, कासिम ब्रिगेड के संस्थापकों में से एक थे। बता दें कि इसी ब्रिगेड ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था।
मारवान इस्सा: 10 मार्च, 2024 को मध्य गजा के नुसेरात में एक सुरंग हमले में मारवान इस्सा मारा गया था। इस्सा हमास की सैन्य शाखा का उप-कमांडर था। इस्सा को शैडो मैन के नाम से जाना जाता था क्योंकि यह सार्वजनिक तौर पर कम ही दिखाई देता था।
इस्माइल हनीयेह: 31 जुलाई, 2024 की सुबह इस्माइल हनीयेह ईरान की राजधानी तेहरान में एक मिसाइल हमले में मारा गया। यह हमला उस समय हुआ जब हनीयेह ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के शपथग्रहण समारोह के लिए तेहरान गया था। इस्माइल हनीयेह हमास के पॉलिटिकल ब्यूरो का प्रमुख था। इसके अलावा, वो फिलिस्तीनी प्राधिकरण की 10वीं सरकार का प्रधानमंत्री भी था।
मोहम्मद दीफ़: 1 अगस्त, 2024 को इजरायल मोहम्मद दीफ की मौत की पुष्टि करता है। मोहम्मद दीफ अल-मसरी हमास के सैन्य संगठन इजे-अल-दीन अल-कासम ब्रिगेड का प्रमुख था। यह वही आतंकी है जिसने उन सुरंगों को बनाने की योजना बनाई थी जिससे हमास के आतंकी गजा से इजरायल में घुसे थे।
अबू तामाआ: मारवान इस्सा के साथ-साथ अबू तमाआ भी उसी सुरंग में मारा गया। अबू हमास के सेंट्रल कैंप ब्रिगेड का पूर्व प्रमुख था और उसे गजा में हमास के सभी हथियारों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
24 अक्टूबर, 2023 को इजरायल सुरक्षा बल अपने एक्स हैंडल पर वीडियो जारी कर लिखता है, “याह्या सिनवार, मोहम्मद दीफ, सालेह अल-अरूरी, इस्माइल हनीयेह और अन्य लोगों के हाथों हजारों लोगों का खून लगा है। हम 7 अक्टूबर को हुए हमास द्वारा किए गए नरसंहार को कभी नहीं भूलेंगे।”
याह्या सिनवार की मौत ने आज फिर से यह साबित कर दिया है कि इजरायल चुन-चुनकर अपने दुश्मनों से बदला ले रहा है।
यह भी पढ़ें: ‘कहां है मारे गए लोगों के शव’: इजरायल ने हमास के आरोपों का किया खंडन