पिछले लगभग 1 माह से जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मालिक के खिलाफ दिल्ली के एक कोर्ट के शिकायत दर्ज़ की गई है। यह शिकायत दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में दर्ज की गई है।
यह शिकायत शारीरिक शोषण के फर्जी आरोप लगाने और भड़काऊ बातें करने के आधार पर दर्ज कराई गई है। शिकायत में कहा गया है कि इन पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोप निराधार है और किसी ना किसी तरीके से निजी फायदा उठाने के लिए लगाए गए हैं।
न्यायिक मामलों पर रिपोर्ट करने वाली वेबसाइट लॉबीट के अनुसार, शिकायत में कहा गया है कि जिन लोगों के खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराई गई है वह जानेमाने पहलवान हैं और अंतरराष्ट्रीय मुकाबले भी खेलते हैं।
ऐसे में इनमें से कोई भी इतना कमजोर नहीं है कि अपने विरुद्ध किए गए किसी अपराध का विरोध नहीं कर सकते। ऐसे में इस बात पर विश्वास करना कठिन है कि वह 66 वर्षीय बृजभूषण शरण सिंह द्वारा परेशान किए गए होंगे।
शिकायत में कहा गया है कि इस बात पर ध्यान दिया जाना चाहिए कि आरोप लगाने वाले पहलवानों में से किसी ने ने ना ही पहले कोई विरोध प्रदर्शन किया और ना ही किसी पुलिस थाने, महिला हेल्पलाइन या महिला आयोग में कोई एफआइआर दर्ज कराई।
आगे इसमें कहा गया है कि जंतर मंतर पर किया गया विरोध प्रदर्शन मात्र पुलिस और कोर्ट पर दबाव बनाने के लिए किया गया था। शिकायत में कहा गया है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान “मोदी तेरी कब्र खुदेगी” के नारे लगे थे, इससे स्पष्ट तौर पर पता चलता है कि प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री को धमकाने का प्रयास किया।
शिकायत में कहा गया है कि प्रदर्शनकारियों द्वारा झूठे आरोपों के सहारे बृजभूषण शरण सिंह के चरित्र हनन का प्रयास किया गया है। गौरतलब है कि हाल ही में भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था कि वह अपना नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं अगर विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवान भी इसके लिए तैयार हैं।
पिछले दिनों बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। बृजभूषण शरण सिंह ने आरोप लगाया था कि पहलवानों का यह विरोध प्रदर्शन एक बड़े व्यापारी और एक नेता के समर्थन से हो रहा है। वहीं विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने कहा है कि वह 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन के समय शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे।
यह भी पढ़ें: बृजभूषण शरण सिंह ने जन्तर-मंतर के पहलवानों के सामने रखी शर्त, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का लिया नाम