जंतर-मंतर पर डटे पहलवान अब हरिद्वार जा रहे हैं। उन्होंने ऐलान किया है कि वे आज यानी मंगलवार की शाम 6 बजे अपने सारे मेडल गंगा नदी में प्रवाहित कर देंगे।
धरने पर बैठे पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक ने ट्वीट कर एक पत्र जारी किया है। इस पत्र में लिखा गया है कि “मेडल हमारी जान हैं, हमारी आत्मा हैं। इनके गंगा में बह जाने के बाद हमारे जीने का कोई मतलब नहीं रह जाएगा।”
ट्वीट किए गए इस पत्र में चेतावनी देते हुए कहा गया है कि “अब वे इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।”
28 मई, 2023 को संसद मार्च के दौरान हिरासत में लिए जाने को लेकर पहलवानों ने दु:ख व्यक्त करते हुए कहा है कि “हमें बर्बरता से गिरफ्तार किया जबकि हम शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे।”
उन्होंने कहा है कि “कल तक (29 मई, 2023) पूरा दिन हमारी कई महिला पहलवान खेतों में छिपती फिरी हैं।”
पहलवानों ने अपनी गिरफ्तारी पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को घेरते हुए कहा कि “वे सिर्फ 2 किलोमीटर बैठी सिर्फ देखती रहीं लेकिन कुछ भी बोली नहीं।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घेरते हुए पहलवानों ने लिखा है कि “प्रधानमंत्री ने एक बार भी अपने घर की बेटियों की सुध-बुध नहीं ली बल्कि नई संसद के उद्घाटन पर हमारे उत्पीड़क को बुलाया और वह तेजी सफेदी वाली चमकदार कपड़ों में फोटो खिंचवा रहा था। उसकी सफेदी हमें चुभ रही थी।”
बता दें कि जिस सफेद कुर्ते की बात पहलवान अपनी चिट्ठी में कर रहे हैं वही बात रवीश कुमार पहले भी कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि “नई संसद में ब्रजभूषण सिंह झक सफ़ेद कुर्ते में हैं और जंतर-मंतर पर लड़कियां सड़क पर घसीटीं जा रही हैं। 28 मई ऐतिहासिक दिन है।”
यह भी पढ़ें: प्रदर्शनकारी पहलवानों के खिलाफ शिकायत दर्ज, PM मोदी और बृजभूषण सिंह की छवि बिगाड़ने का आरोप
हालांकि पहलवानों की इस पत्र को लेकर कई तरह की बातें सामने आने लगी हैं। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि मेडल के साथ-साथ वो करोड़ों रुपए भी लौटा दो जो ईनाम में मिले थे।
ऋषि बागरी नामक एक ट्टिटर यूजर ने इस ट्टीट के रिप्लाई में लिखा है कि “जो 5 करोड़ की धनराशि मिली थी, उसको भी लौटा दो। जो घर और ज़मीन के प्लॉट मिले थे, उसको भी इस सरकार के मुंह पर मार दो। जो करोड़ों रुपए की विदेशी ट्रेनिंग मिली थी, उसको भी वापस कर दो।”
यह भी पढ़ें: बृजभूषण शरण सिंह ने जन्तर-मंतर के पहलवानों के सामने रखी शर्त, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का लिया नाम