विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने बृहस्पतिवार (29 दिसम्बर, 2022) को चीन में फिर से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि चीन में प्रतिबंधों में ढ़ील दिए जाने के बाद वापस उबरे कोरोना के मामलों ने वैश्विक संस्था को चिंता में डाल दिया है।
WHO महानिदेशक टेड्रोस का कहना है कि WHO चीन की चरमराती स्वास्थ्य व्यवस्था एवं क्लिनिकल देखभाल में सहयोग करता रहेगा।
WHO महानिदेशक ने कहा कि वे चीन में बिगड़े हालात को लेकर चिंतित हैं और वायरस को ट्रैक कर चीन हाई रिस्क वाले लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाए।
कोरोना के मामले सामने आने के बाद कई देशों द्वारा चीन से उड़ान भर रहे यात्रियों पर लगाए गए प्रतिबंधों को लेकर टेड्रोस का कहना है कि चीन से कोरोना के बढ़ते मामलो के प्रति कोई स्पष्ट निर्देश जारी नहीं होने के कारण कई देशों को ऐसे निर्णय लेने पड़े हैं।
इससे पहले बुधवार (28 दिसम्बर, 2022) को टेड्रोस द्वारा चीन से संबंधित सूचना जारी करने की अपील की गई थी, ताकि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को समझा जा सके।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान WHO महानिदेशक ने कहा कि कोरोना महामारी की स्थिति नहीं समझ पाने के कारण हमें नहीं पता है कि कौन सा इलाज लोगों के लिए सबसे बेहतर साबित होगा, जो लम्बे समय से इस बीमारी से जूझ रहे हैं। साथ ही, महामारी की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध न होने के कारण भी हम भविष्य में आने वाली संभावित महामारियों से लड़ने में असमर्थ हो सकते हैं।
हम लगातार चीन से कह रहे हैं कि वो महामारी से जुड़ी जानकारी हमारे साथ साझा करे और बताए गए शोधकार्य भी संपन्न करवाए। सभी महामारी को लेकर सभी परिकल्पनाएं अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुँची है। ये कहते हुए टेड्रोस ने चीन में महामारी के साथ ही बढ़ रही कई बिमारियों पर चिंता व्यक्त की है।
वहीं, पिछले सप्ताह विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ने उम्मीद जताई थी कि अगले वर्ष से कोरोना एक वैश्विक महामारी नहीं रहेगी। हालाँकि, चीन में प्रतिदिन बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। बींजिग, शंघाई जैसे बड़े शहर महामारी की चपेट में है तो अस्पताल और मरीजों से भरे हुए हैं। देश में कई तरह के प्रतिबंध वापस लगा दिए गए हैं।
वर्ष 2020 में भी कोरोना महामारी के दौरान चीन के राष्ट्रपति और WHO महानिदेशक की मुलाकात के बाद टेड्रोस ने कहा था कि महामारी की रोकथाम की ओर WHO एवं चीन मिलजुल कर काम कर रहे हैं। हम चीन के नेतृत्व द्वारा दिखाए गए सहयोगी रवैए की सराहना करते हैं और चीन हमें वायरस के प्रति जो पारदर्शी और विस्तृत जानकारी दी है वो प्रशंसनीय है।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन हटते ही चीन के श्मशानों और अस्पतालों में बढ़ी भीड़, तेजी से फैलने लगा कोविड: रिपोर्ट