वाराणसी में एक सब्जी की दुकान पर टमाटर के लिए बाउंसर लगाकर प्रपंच रचने वाले सपा नेता अजय यादव उर्फ अजय फौजी सहित सब्जी विक्रेता राज नारायण और उसके बेटे और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
क्या है मामला?
समाचार एजेन्सी PTI ने रविवार (09 जुलाई, 2023) को वाराणसी के सब्जी विक्रेता का वीडियो शेयर किया था। वीडियो में सब्जी की एक दुकान पर 2 बाउंसरों को टमाटर की रखवाली करते हुए देखा जा सकता है।
सब्जी विक्रेता बनकर सपा नेता अजय यादव PTI से कहता है कि टमाटर की महँगाई के कारण लूटपाट की घटनाएँ हो रही हैं, इसीलिए वाद-विवाद से बचने के लिए बाउंसरों को लगाया गया है।
अजय यादव आगे कहता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासनकाल में जनता महंगाई से त्रस्त है और 160 रुपए किलो टमाटर बिक रहा है।
दरअसल, सपा नेता ने 500 रुपए के टमाटर खरीदवाए और फिर दुकानदार को हटाकर खुद बैठ गया। जब मामले की पोल खुली तो लंका थाने की पुलिस ने वास्तविक दुकानदार व उसके पिता को हिरासत में लिया और अब सपा नेता की तलाश में दबिश दी जा रही है।
इस पूरे प्रकरण को सियासी रंग देने का कार्य समाजवादी पार्टी के सर्वेसर्वा अखिलेश यादव ने भी किया। अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर वीडियो करते हुए लिखा कि भाजपा टमाटर को जेड प्लस सुरक्षा दे।
समाजवादी पार्टी के नेता इस पूरे मामले पर प्रपंच रच यह बताना चाह रहे थे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में महंगाई के यह हालात हैं। हालाँकि, इसकी सच्चाई कुछ और ही थी।
PTI ने दिया स्पष्टीकरण
सच्चाई सामने आते ही PTI ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्टिटर अकाउंट से डिलीट कर दिया। इसके साथ ही स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि सब्जी विक्रेता समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता निकला है, ऐसे में उसके द्वारा हमें दी गई सूचना के पीछे की मंशा पर प्रश्न उठता है।
PTI ने स्वीकार किया कि इस वीडियो के स्रोत की पुष्टि करने में वह नाकाम रही और वह निष्पक्ष रहने की कोशिश करेगा।
सब्जी विक्रेता के घर पर चलेगा बुलडोजर?
मात्र लाइमलाइट में आने के लिए सपा नेता अजय यादव द्वारा की गई इस हरकत में साथ देने वाले सब्जी विक्रेता राज नारायण के ऊपर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। राज नारायण के घर का वीडीए की टीम ने मुआयना किया है कि यह नियमानुसार बना है या फिर नहीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यदि घर नियमानुसार नहीं बना होगा तो वीडीए द्वारा बुलडोजर से ढहाया भी जा सकता है। वहीं, नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण सहित अन्य चीजें देखने-समझने के लिए सब्जी विक्रेता के घर का मुआयना किया है। इसके अलावा, राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर मुआयना करने गई थी।
यह भी पढ़ें: 1 करोड़ का यूटर्न: अखिलेश यादव के सवाल का नोएडा अथॉरिटी ने किया फैक्ट चेक