उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल ज़िला स्थित नन्दालस्यूं पट्टी के श्रीकोट गाँव की 19 वर्षीय अंकिता भण्डारी ऋषिकेश के गँगा भोगपुर में वनन्त्रा रिजॉर्ट से बीते सोमवार (सितम्बर 19, 2022) से गायब थीं। अंकिता के पिता वीरेन्द्र सिंह भण्डारी ने पौड़ी गढ़वाल के राजस्व पुलिस में बुधवार (सितम्बर 21, 2022) को गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी।
उत्तराखंड पुलिस ने आज (सितम्बर 23, 2022) को अंकिता भण्डारी की हत्या की पुष्टि की है। पुलिस ने मामले में पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्या के बेटे पुलकित आर्य समेत दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर इस मामले के वायरल होने के बाद बृहस्पतिवार, 22 सितंबर को यह मामला राजस्व पुलिस से नागरिक पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया था।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि अंकिता भण्डारी को सुनसान जगह पर ले जाकर शराब पिलाई गई थी। इसके बाद शराब के नशे में चीला रोड के निकट उसे चीला नहर में धक्का दे दिया, जहाँ डूबने के कारण उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अंकिता को नहर में फेंक दिया गया था। हालाँकि, अंकिता के मृतक शरीर की खोजबीन अभी भी जारी है।
उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक का कहना है कि अंकिता भण्डारी की गुमशुदगी का मुकदमा कल 22 सितम्बर को राजस्व पुलिस से उत्तराखण्ड पुलिस को ट्रांसफर हुआ है। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मुख्य अभियुक्त वनन्त्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य सहित दो अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की छानबीन अभी जारी है।
मृतका अंकिता भण्डारी की माँ का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अंकिता की माँ वीडियो में कह रही है, “मेरी लड़की खतरे में है, वो जहाँ कहीं भी है, मुझे सुरक्षित मिलनी चाहिए। मुझे कुछ नहीं चाहिए, मुझे बस अपनी लड़की चाहिए।”
ग़ौरतलब है कि ग्राम श्रीकोट निवासी अंकिता भंडारी राजस्व क्षेत्र गंगा भोगपुर स्थित वनन्त्रा रिसोर्ट में पिछले अगस्त माह से रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम कर रही थी। सोशल मीडिया पर अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े कुछ और वीडियो भी शेयर किए जा रहे हैं। जनपद की एसडीआरएफ, गोताखोर एवं पुलिस टीम द्वारा मृतका के शरीर की खोजबीन जारी है।