पाकिस्तान में बीते कुछ समय से आतंरिक सुरक्षा के लिहाज से हालात बेहतर नजर नहीं आ रहे हैं। अमेरिका ने भी इस बात की ओर इशारा करते हुए क्रिसमस के दिन यानी 25 दिसम्बर, 2022 को एक ट्रैवल एडवायजरी जारी करते हुए कहा है कि राजधानी इस्लामाबाद के मैरियट होटल में अमेरिकी नागरिकों पर हमला करने की साजिश रची जा रही है।
इस्लामाबाद स्थित अमेरिकी दूतावास की ओर जारी की गई एडवायजरी में कहा गया है कि क्रिसमस और नए वर्ष के आगमन की छुट्टियों के दौरान आशंका है कि अमेरिकी नागरिकों पर अज्ञात व्यक्ति हमला कर सकते हैं।
इस ट्रैवल एडवायजरी में अमेरिकी दूतावास के कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से मैरियट होटल में जाने पर रोक लगा दी है। साथ ही कहा गया है अमेरिकी कर्मचारी गैर-जरूरी और अनौपचारिक यात्रा से परहेज ही करें।
इसके अलावा, सुरक्षा का हवाला देते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है और सभी सार्वजनिक समारोहों, पूजा स्थलों, भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से परहेज करने के लिए कहा गया है।
ब्रिटेन ने भी जारी की एडवायजरी
अमेरिका के अलावा ब्रिटेन ने भी पाकिस्तान में रह रहे अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए नई एडवायजरी जारी की है।
ब्रिटेन के विदेश, कॉमनवेल्थ डेवलपमेन्ट ऑफिस (FCDO) ने अपने कर्मचारियों और नागरिकों को मैरियट होटल पर हमले की आशंका के कारण जाने से बचने की सलाह दी है।
संवेदनशील स्थानों में खैबर-पख्तूनख्वा प्रान्त के बाउजर, मोहमन्द, खैबर, ओरकजई, कुर्रम, उत्तरी वजीरिस्तान और दक्षिण वजीरिस्तान समेत कई अन्य जिलों की यात्रा ना करने की सलाह दी है।
बता दें कि इस्लामाबाद के प्रतिष्ठित होटल मैरियट पर साल 2008 में घातक आत्मघाती हमला हुआ था। इस हमले में 54 लोग मारे गए, जिसमें अमेरिकी नागरिक भी शामिल थे।
पाकिस्तान में सिलसिलेवार धमाके
पाकिस्तान में हिंसा और सिलसिलेवार धमाकों और आत्मघाती हमलों का सिलसिला जारी है। बीते रविवार (25 दिसम्बर, 2022) को ही बलूचिस्तान में बड़ा विस्फोट हुआ था, इस विस्फोट में पाकिस्तानी सेना के 1 कमांडर समेत 5 सैनिकों की मौत हो गई जबकि15 अन्य लोग घायल हो गए थे। इस हमले की
इसके अलावा, बलूचिस्तान में सुरक्षा चौकियों पर लगभग 5 ग्रेनेड फेंके गए, जिसमें कई नागरिक और सैनिक घायल हो गए।
यह हमले उस समय हुए जब पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना का 146वाँ जन्मदिन और क्रिसमस मनाया रहा था।
पिछले कुछ हफ्तों में, पाकिस्तान में कई आत्मघाती आतंकवादी हमले हुए हैं, जिसमें खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू शहर में कई सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना लिया गया था, जहाँ तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकवादियों ने आतंकवाद-रोधी विभाग के परिसर पर कब्जा कर लिया था।
इसके अलावा, बलूचिस्तान के चमन शहर में पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर अफगान और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच झड़पें भी हुई हैं।
बीते कुछ दिनों में हुए इस तरह के तमाम आत्मघाती और आतंकी हमले पाकिस्तान की आतंरिक सुरक्षा की पोल खोल रहे हैं। इसीलिए अधिकांश पश्चिमी देशों ने पाकिस्तान में रह रहे अपने कर्मचारियों और नागरिकों की सुरक्षा को लेकर नई एडवायजरी जारी की है।