विश्व की चार बड़ी ऑडिटिंग फर्म में से एक PwC ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि 2026- 27 तक देश में होने वाले सभी खुदरा डिजिटल भुगतान का 90% UPI से होगा। PwC इंडिया ने कहा है कि इस दौरान UPI से प्रतिदिन 100 करोड़ भुगतान होंगे।
‘The Indian Payments Handbook 2026-27′ (द इंडियन पेमेंट्स हैंडबुक 2026- 27)’ शीर्षक से जारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत में डिजिटल भुगतानों में प्रतिवर्ष 50% से अधिक की CAGR से वृद्धि देखी गई है। यह वर्ष 2022-23 में 103 बिलियन डॉलर रहे हैं और इसके 2026-27 में 411 बिलियन डॉलर पहुंच जाने की आशा है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्तमान में भारत में किए जाने वाले खुदरा भुगतानोँ में UPI का हिस्सा लगभग 75% है। वर्ष 2022-23 में UPI के माध्यम से होने वाले भुगतानों की संख्या 83.7 अरब थी, यह 2026-27 में बढ़कर 379 अरब हो जाएगी।
इससे पहले PwC की ही एक रिपोर्ट में कहा गया था कि इसके माध्यम से होने वाले भुगतान वर्ष 2025-26 में 160 करोड़ हो जाएंगे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि देश में डिजिटल भुगतानों के बढ़ने के पीछे सबसे बड़ा योगदान UPI का ही है।
इसके अतिरिक्त रिपोर्ट में देश के अंदर तेजी से बढ़ रहे क्रेडिट कार्ड के उपयोग को लेकर बात की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, अगले पांच वर्षों तक देश में क्रेडिट कार्ड का उपयोग 21% के CAGR से बढ़ता रहेगा। यह भी कहा गया है कि जल्द ही देश में क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड से होने वाले भुगतानों को पीछे छोड़ देगा।
रिपोर्ट में डेबिट कार्ड के उपयोग में कमी आने की भी बात की गई है, कहा गया है कि डेबिट कार्ड की बढ़ोतरी में कमी आने के पीछे UPI एक बड़ा कारण है। इन कार्ड का मुख्य उपयोग रुपए निकालने के लिए होता है, यूपीआई के आने के बाद से इसमें कमी आई है, ऐसे में डेबिट कार्ड की उपयोगिता भी घट रही है।
UPI के बढ़ने के पीछे के मुख्य कारण देश के अंदर तेजी से बढ़ता डिजिटल इंफ्रा प्रमुख है। तेज और सस्ते 4G डाटा, आधार से जुड़ी हुई KYC और फिनटेक कंपनियों द्वारा दी जा रही सुविधाओं से UPI को बढ़ाने में काफी मदद मिली है।
अप्रैल माह में UPI के माध्यम से देश में 890 करोड़ से अधिक भुगतान किए गए थे। इन भुगतान का कुल मूल्य 14 लाख करोड़ से अधिक था, वर्तमान में देश में 30 करोड़ से अधिक UPI उपयोगकर्ता हैं। UPI से 414 बैंक जुड़े हुए हैं और इसके माध्यम से होने वाले भुगतानों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, HDFC बैंक और बैंक ऑफ़ बड़ौदा सबसे अधिक भुगतान वाले बैंक हैं।
यह भी पढ़ें: UPI ने पार किया 14 ट्रिलियन का आंकड़ा