उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में एक बैठक में आगरा, गोरखपुर, प्रयागराज और बरेली में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (यूपीएसटीएफ) की इकाइयों के निर्माण के लिए भूमि और एक बड़े बजट को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री ने यह फैसला एसटीएफ को मजबूत करने के प्रयास के तहत लिया है।
मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद भूमि पर भवनों का निर्माण शुरू हो गया है। साथ ही नोएडा इकाई के विस्तार को आगे बढ़ाते हुए ट्रांजिट छात्रावास के लिए भी राशि जारी कर दी है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सरकार ने सभी इकाइयों के लिए कुल 2046.29 लाख रुपए की राशि को मंजूरी दी है।
एसटीएफ की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया कि यूपीएसटीएफ की आगरा, गोरखपुर, प्रयागराज और बरेली में इकाइयां पुलिस लाइन से काम कर रही है। इसके कारण उनका काम और चुनौतीपूर्ण हो गया है।
मुख्यमंत्री योगी ने बैठक में अपराध एवं अपराधियों पर कार्रवाई को और तेज करने के लिए निर्देश दिए हैं। साथ ही बैठक में सीएम योगी द्वारा यूपीएसटीएफ की खूँखार अपराधियों, अवैध नशे के व्यापारी, अवैध हथियार तस्कर, परिक्षा माफिया एवं फर्जी शिक्षकों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करने के लिए प्रसन्नता भी जाहिर की है।
एसटीएफ की आगरा इकाई के लिए 284.22 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। इस राशि में पहली किस्त 1,42,11,000 रुपए का बजट जारी किया जा चुका है। जानकारी के अनुसार आगरा इकाई के लिए भूमि चिन्हांकन के साथ निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
साथ ही गोरखपुर इकाई, प्रयागराज इकाई एवं बरेली इकाई के लिए पहली किस्त अथवा कुल राशि का आधा भाग क्रमशः 253.62 लाख रुपए, 258.86 लाख रुपए एवं 228.22 लाख रुपए जारी किए गए हैं। इसके साथ ही नोएडा इकाई का विस्तार करते समय 962.193 रुपए ट्रांजिट छात्रावास की जमीन के लिए 1 लाख रुपए जारी किए गए थे। इसी बीच अयोध्या इकाई के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। वहीं यूपी सरकार द्वारा अयोध्या एसटीएफ यूनिट के लिए भर्ती प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है।
अयोध्या के अति संवेदनशील क्षेत्र अयोध्या में योगी सरकार ने एसटीएफ इकाई के गठन की स्वीकृति दी थी। इस स्वीकृति के बाद शासन स्तर पर 13 पद सृजित करने का शासनादेश जारी किया गया था। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। इन पदों में 1 पुलिस उपाधीक्षक, 1 निरीक्षक, 4 उप निरीक्षक, 4 कंप्यूटर ऑपरेटर और 3 चतुर्थ श्रेणी के पद शामिल हैं।
‘जिस दिन योगी CM की कुर्सी से हटा…’: प्रदर्शनकारी खिलाड़ियों के बीच पप्पू यादव की धमकी