पश्चिम बंगाल में वन्दे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के एक सप्ताह के भीतर अब तक ट्रेन पर दो हमले हो चुके हैं।
इन्हीं हमलों को लेकर कॉन्ग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधा है।
अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि ऐसी घटनाएं साबित करती हैं कि प्रशासन किसी काम का नहीं है।
उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांगकर ममता बनर्जी सरकार पर तंज कसते हुए यह भी कहा है कि तीन दिनों के भीतर दो हमले, यह टी-20 क्रिकेट मैच की तरह नहीं है तो और क्या है?
अधीर रंजन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह पश्चिम बंगाल सरकार की दुर्दशा का प्रमाण है। उन्होंने आगे कहा कि वे चाहते हैं कि पश्चिम बंगाल सरकार ऐसा करने वालों की पहचान करे और उन्हें दंडित करे।
इस घटना को लेकर चिन्ता जताते हुए उन्होंने कहा कि रेलवे लोगों की सम्पत्ति है, रेलवे को चलाने के लिए पैसा खर्च होता है। यह हमारे देश की सम्पत्ति है। ऐसे हमले कैसे सफल हो सकते हैं? यह राज्य का अपमान है। अगर इसे अचानक बन्द कर दिया जाए तो इससे आम लोगों को असुविधा होगी।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 दिसम्बर, 2022 को पश्चिम बंगाल में हावड़ा न्यू जलपाईगुड़ी वन्दे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया था। उद्घाटन के चार दिन बाद ही मालदा स्टेशन के पास ट्रेन पर पथराव किया गया।
इस पथराव के चौबीस घंटे बाद ही इसी ट्रेन पर एक बार फिर पथराव किया गया। इस पथराव में ट्रेन की खिड़कियों को तोड़ दिया गया।
रेलवे प्रशासन ने इस संबंध में शिकायत भी दर्ज की है। हालाँकि, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।