प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वैश्विक स्तर पर बढ़ता कद कॉन्ग्रेस पचा नहीं पा रही है। कभी प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान पर गांधी परिवार के पूर्व प्रधानमंत्रियों की तस्वीरें लाई जाती हैं तो कभी प्रधानमंत्री की कोई फुटेज काट-छांट करके दिखाई जाती है।
ऐसा ही एक काम कॉन्ग्रेस के सोशल मीडिया प्रमुख जयराम रमेश और टीएमसी सांसद जवाहर सिरकार ने किया, जवाहर ने प्रधानमंत्री के हिरोशिमा दौरे के दौरान सामने आई एक फुटेज को आधा अधूरा दिखा कर दुष्प्रचार करने का प्रयास किया।
जवाहर ने G7 बैठक में होने वाले नेताओं के सामूहिक फोटो खिंचाने के दौरान ली गई एक वीडियो के कुछ सेकंड के एक वीडियो को ट्वीट किया। इस पर जयराम रमेश ने कोट ट्वीट करके लिखा कि लगता है प्रधानमंत्री मोदी के साथ गले मिलने के लिए कोई नहीं है।
इस 12 सेकंड के वीडियो के जरिए दुष्प्रचार करने का एजेंडा अब ध्वस्त होते हुए दिख रहा है। इसी क्रम में न्यूज़18 के पत्रकार अमन चोपड़ा ने भी अपने कार्यक्रम में पूरा वीडियो जनता के सामने लाया है। जिसमें दिखाया कि कैसे कई राष्ट्राध्यक्ष प्रधानमंत्री की आवाभगत कर रहे हैं।
वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि जहाँ उसी मंच पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों प्रधानमंत्री मोदी को स्टेज पर ले जाने के लिए पहले रुकते हैं और उनकी अगवानी करते हैं। फोटोशूट खत्म होने के बाद भी कुछ इसी तरह की तस्वीरें सामने आई जहाँ पर जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो प्रधानमंत्री को साथ ले जाते हुए दिखते हैं।
प्रधानमंत्री के अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बढ़ते कद की सबसे बड़ी गवाही उनके पापुआ न्यू गिनी के दौरे के दौरान दिखी, पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के पैर छू कर उनका स्वागत किया। इसके पश्चात इसी दौरे में बायडन का दौरा रद्द होने बाद भी न्यूजीलैंड के प्रधानमन्त्री, PM मोदी से मिलने आए।
कॉन्ग्रेस प्रधानमंत्री के विदेशी दौरों के दौरान कभी राजीव तो कभी नेहरु के दौरों की पुरानी तस्वीरें लाकर यह सिद्ध करना चाहती है कि तब भी भारत वैश्विक पटल पर आज के जितना दखल रखता था, जबकि सच्चाई यह है कि लगातार बढती अर्थव्यवस्था और बड़ी छवि के कारण पिछले कुछ सालों में भारत का वैश्विक मंच पर सम्मान बढ़ा है।
यह भी पढ़ें: फिजी और पलाऊ ने पीएम मोदी को दिया अपने देश का सर्वोच्च सम्मान