द वायर नामक ऑनलाइन न्यूज पोर्टल के लिए कॉलम लिखने वाले इनायत परदेशी ने कथित तौर पर अपनी मां सरोज कांबले की हत्या कर दी है। सरोज कांबले ‘सत्यशोधक मार्क्सवादी आंदोलन’ की नेता थीं जो ब्राह्मणवादी महिला मुक्ति के लिए काम करती थी।
मामले के अनुसार महाराष्ट्र के धुले में रहने वाली सरोज कांबले की जून 5, 2023 को मौत हो गई थी। मृतका अपने निवास स्थान पर पति रंजीत परदेशी और बेटे इनायत के साथ निवास करती थी। उल्लेखनीय है कि दंपति कुछ वर्ष पूर्व सेवानिवृत हो चुके थे और उनके पति विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के कारण बेड रेस्ट पर थे।
ऐसा बताया जा रहा है कि इनायत को शक था कि उसकी मां दोबारा शादी करने की योजना बना रही थी इसलिए उसने अपनी माँ सरोज कांबले की हत्या कर दी। उसे अपनी मां के चरित्र पर शक था। इनायत द्वारा कथित तौर पर अपनी मां को परेशान करने का आरोप है जिसमें वह उनपर दबाव बनाता था कि अगर वे दोबारा शादी करेंगे तो उसे संपत्ति नहीं मिलेगी।
आखिरकार उत्पीड़न से तंग आकर सरोज ने कल्याण में रहने वाली अपनी बहन सुधा काटकर के साथ रहना शुरु कर दिया। उनके ऐसा करने से द वायर का कॉलमनिस्ट इनायत परदेशी वहाँ जा पहुँचा और अपनी मां एवं उनकी बहन को परेशान करने लगा। इसके बाद उसकी माँ सरोज धुले लौट आई थी जहां इनायत ने उन्हें परेशान करना जारी रखा।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पाक परस्ती के आरोप में 15 साल बाद अहमद दलाल और निगाहत बर्खास्त
जानकारी है कि सरोज कांबले ने इसी वर्ष अप्रैल में अपने रिश्तेदारों के साथ-साथ मुख्यमंत्री को भी अपने बेटे से मिल रहे उत्पीड़न के बारे में लिखा था। साथ ही सरोज द्वारा गृह मंत्री, राज्य महिला आयोग, मानवाधिकार आयोग, जिला पुलिस अधीक्षक, धुले और पुलिस निरीक्षक, आज़ादनगर को भी पत्र लिखे थे।
5 जून को इनायत ने कथित तौर पर अपनी मां की हत्या कर दी। हालांकि इस मौत को प्राकृतिक दिखाने के लिए इनायत ने कई प्रयास किए थे। उसकी कोशिश यह थी की जल्द से जल्द सरोज कांबले का अंतिम संस्कार कर दिया जाए। हालांकि कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा हस्तक्षेप करने के बाद पुलिस को सूचित किया गया। इनायत ने अपनी मां का पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए इनकार कर दिया था। हालांकि पुलिस द्वारा शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया।
कौन है इनायत परदेशी
इनायत परदेशी द वायर जो कि एक ऑलनाइन प्रोपगेंडा वेबसाइट है में स्तंभकार (Columnist) थे। इनायत द वायर मराठी में एक स्तंभकार थे जो कि अब बंद हो चुका है। हालांकि द वायर मराठी वेबसाइट अब उपलब्ध नहीं है पर आप उसकी प्रोफाइल का संग्रह यहां पर पढ़ सकते हैं।

वहीं इनायत की सोशल मीडिया पर अपने परिवार को लेकर कई भावुक पोस्ट नजर आते हैं। जहां अपने फेसबुक प्रोफाइल पर अप्रैल 25, 2023 को उन्होंने अपनी माँ से घर वापस आने के लिए एक अपील पोस्ट की थी। संभवतया यह उस समय की है जब उनकी मां कल्याण में उनकी बहन के घर पर थी।

वहीं मां के लौट आने के बाद भी इनायत ने उनकी एक तस्वीर अपलोड की थी। उन्होंने अपनी मां की वापसी की एक तस्वीर अपलोड की। उन्होंने पोस्ट किया था कि मां को उचित देखभाल और इलाज मिल रहा है और माता-पिता के लिए जीवन भर की सबसे बड़ी खुशी का दावा किया था।

साथ ही एक फेसबुक पोस्ट में इनायत ने अपनी मां को जन्नत बताया गया था। हालांकि इसके कुछ ही हफ्तों बाद अपनी मां को जन्नत बताने वाले इनायत ने अपनी मां की हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें- एलन मस्क और जैक डोर्सी के बयान में समानता नहीं है