राजधानी दिल्ली में बुधवार (अप्रैल 26, 2023) को अखिल भारतीय द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के कम से कम 7 नेताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की। शाह के घर हुई बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। इस बैठक के बाद तमिलनाडु में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई सत्ता पार्टी की तरफ आक्रमक नजर आए।
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एडप्पादी पलानीस्वामी के नेतृत्व में पहुँचे एआईएडीएमके प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई भी उपस्थित रहे। के अन्नामलाई ने ट्वीट कर बैठक की जानकारी साझा की।
जानकारी के अनुसार पालनीस्वामी के पार्टी महासचिव बनने के बाद से अन्नाद्रमुक नेता कुछ समय से भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की मांग कर रहे थे। ऐसे में इस बैठक में नड्डा एवं शाह के साथ राज्य में वर्तमान राजनीतिक स्थिति एवं डीएमके शासन के बार में चर्चा की गई।
बैठक में संभावित तौर पर दोनों दलों ने डीएमके के शासन एवं भ्रष्टाचार को लेकर हमले जारी रखने का फैसला किया है। साथ ही अन्नाद्रमुक ने राज्य में द्रमुक द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए भ्रष्टाचार के बारे में भाजपा नेतृत्व को अवगत कराया है।
कारखाना (संशोधन) अधिनियम पारित, मजदूरों की बढ़ेगी समस्या
इसके साथ ही दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर भी आगामी समय में सहमति बन सकती है। हालांकि, इससे पूर्व सीटों और अन्य विवरणों को बाद के चरण में अंतिम रूप दिया जाएगा। बीजेपी एवं एआईएडीएमके के बीच गठबंधन की बात ऐसे समय सामने आई है जब हाल ही में तमिलनाडु के वित्त मंत्री पलानीवेल त्यागराजन की एक ऑडियो क्लिप कथित तौर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई द्वारा लीक की गई है। इस ऑडियो क्लिप में डीएमके प्रथम परिवार में भ्रष्टाचार को उजागर किया गया है।
अन्नामलाई द्वारा बुधवार शाम को ट्वीट के जरिए सत्ताधारी दल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए। उन्होंने बताया कि कोई भी देश प्रगति नहीं कर सकता है अगर उसकी राजनीति उसके उद्योगों से अधिक लाभदायक है। जिस देश में सरकार में बैठे लोग उद्यमियों से अधिक समृद्ध हैं वो समाज में गरीब वर्ग का निर्माण करते हैं। यह एक ऐसा उद्धरण है जो डीएमके राजनेताओं के लिए सबसे अधिक उपयुक्त है।
अन्नामलाई ने बताया कि उनके द्वारा प्रसारित ऑडियो टेप के जवाब में प्रदेश के वित्त मंत्री द्वारा किया गया पोस्ट इसका उदाहरण है कि DMK का शासित परिवार आत्मसम्मान वाले एक उच्च शिक्षित व्यक्ति के साथ भी क्या कर सकता है। साथ ही उनका स्पष्टीकरण दर्शाता है कि डीएमके ऐसी पार्टी बनकर रह गई है जो परिवार के परे नहीं सोच पा रही है।
अन्नामलाई के अनुसार राज्य वित्त मंत्री पार्टी के अन्य नेताओं की तरह ही मुख्यमंत्री के उस बेटे की प्रशंसा करने के लिए मजबूर है जिसने अपनी योग्यता के आधार पर कुछ भी हासिल नहीं किया है बल्कि व्यक्तिगत लाभ के लिए अपने परिवार की राजनीतिक शक्तियों का इस्तेमाल किया है। अन्नामलाई ने सवाल उठाया कि पहले परिवार के राजकुमार को अगली पीढ़ी की आशा कहने के लिए कोई कितना उतावला हो सकता है?
एनडीए में शामिल हो सकते हैं उपेंद्र कुशवाहा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि डीएमके की अब टैग लाइन फॉल इन लाइन या पेरिश रखनी चाहिए। राज्य के वित्तमंत्री को बचाव करने के लिए अपने तर्कहीन बयानों को पोस्ट करना बंद कर देना चाहिए। मैं कानून का सामना करने और साबित करने के लिए तैयार हूँ कि हमारे द्वारा जारी ऑडियो टेप में राज्य के वित्तमंत्री की ही आवाज है।
अन्नामलाई ने अंत में कहा कि यह एक कारण है कि मैंने DMK IT विंग और DMK पारिस्थितिकी तंत्र को मूर्ख कहा है। उन्होंने अपील की कि सभी उस वीडियो को देखें जो उन्होंने ट्वीट के साथ संलग्न किया था। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा एक्सपोज़ जारी रहेगा।
देखने वाली बात यह है कि बीजेपी की बैठक के बाद अब डीएमके अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी गुरुवार (अप्रैल 27, 2023) को राष्ट्रीय राजधानी पहुँच सकते हैं जहां वो देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगे।
उल्लेखनीय है कि स्टालिन चेन्नई में कलैगनार मेमोरियल मल्टी सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करने के लिए राष्ट्रपति मुर्मू को व्यक्तिगत निमंत्रण देने के लिए दिल्ली आ रहे हैं। यह अस्पताल तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की याद में बनाया गया है और 3 जून को उनकी जन्मतिथि के अवसर पर इसका उद्घाटन करने की संभावना है।