Browsing: Twitter

कॉन्ग्रेस को ट्विटर पर एक ट्रेंड को फॉलो करना भारी पड़ गया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि छवि को खराब की मंशा से किए गए ट्वीट में लोगों ने कॉन्ग्रेस नेताओं की ही पोल खोल दी।

एलन मस्क के नए ट्विटर में बैन की व्यवस्था से ज्यादा प्रचार की व्यवस्था है। आपके नरैटिव को उसके आशय के साथ प्रचारित करके फैलाया जाएगा।

इस किस्म के झूठ के जरिए चुनावों को प्रभावित करने का दोष केवल विजया गड्डे पर भी नहीं आएगा। उस समय योएल रोथ ट्विटर के “विश्वास एवं सुरक्षा” (ट्रस्ट एंड सेफ्टी) के विभाग के प्रमुख थे। उन्होंने हंटर बाईडेन लैपटॉप की कहानी को गायब करने को सही ठहराया था।