आर्थिकी भारत की डिजिटल क्रांति की तेज गति लगातार जारी, मई माह में UPI ने बनाया नया रिकॉर्डJune 1, 202318 Views देश में डिजिटल भुगतानों के लिए सर्वाधिक उपयोग किए जाने वाले माध्यम UPI ने मई माह में नया रिकॉर्ड बनाया है। मई माह में UPI के माध्यम से ₹14.3 लाख करोड़ का लेनदेन हुआ हैं। यह किसी एक माह के भीतर हुआ सर्वाधिक लेनदेन हैं।