Browsing: Ayodhya

उन्हें बताएँ कि कैसे रहे होंगे वे राम जिन्होंने धर्म के लिए पिता की बात तक नहीं मानी, जिन्होंने जंगल का कठिन तप चुना, विरह-वेदना को चुना, रीछ-वानरों की मित्रता की, परम बलशाली होने के बावजूद ऐन मौक़े पर नल-नील की मादद को सर्वश्रेष्ठ माना।

‘मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएँगे’ नारा भाजपा पर तंज़ से अधिक सेक्युलर दलों के लिए संजीवनी भी था। अब मंदिर बन रहा है। तारीख भी इतिहास में दर्ज़ हो गई है।