राष्ट्रीय ताजमहल में चटाई लगाकर बंगाली पर्यटक ने पढ़ी नमाज, फिर मांगी माफीNovember 17, 202312 Views 17 नवंबर को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों ने तब हस्तक्षेप किया जब उन्होंने देखा कि पश्चिम बंगाल से आए पर्यटक ने ताज महल के बगीचों में नमाज की तैयारी के लिए अपनी प्रार्थना चटाई खोल दी थी।