राजनीति तमिलनाडु: सफाई कर्मचारी की मृत्यु पर प्रश्न उठाने वाले भाजपा नेता सूर्या को स्टालिन सरकार ने किया गिरफ्तारJune 17, 202334 Views तमिलनाडु पुलिस के साइबर विभाग ने शुक्रवार देर रात को तमिलनाडु भाजपा के सचिव एसजी सूर्या को गिरफ्तार कर लिया है, यह गिरफ्तारी मदुरै पुलिस द्वारा की गई है।