ज्ञानवापी परिसर मामले में शुक्रवार (२२ नवम्बर, 2024) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। मामले में मुस्लिम पक्ष को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हिन्दू पक्ष की मांग थी कि ज्ञानवापी से जुड़े 15 मामले इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक साथ सुने जाएँ जिसपर आपत्ति जताते हुए मुस्लिम पक्ष ने इसके विरोध में सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन फाइल किया था। सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को नोटिस जारी कर 15 दिनों में जवाब मांगा है।
इनमें सबसे महत्वपूर्ण मामले में मस्जिद के सील किए गए क्षेत्र, जिसे ‘वज़ूखाना’ नाम दिया गया था, का पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई सर्वेक्षण) कराने का अनुरोध किया गया था। ये वही क्षेत्र है जहाँ पर हिन्दुओं के पवित्र ‘शिवलिंग’ होने की बात सामने आई थी। साल 2023 में, सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी के एएसआई सर्वेक्षण की अनुमति दी थी, लेकिन तब ‘वज़ूखाना’ क्षेत्र को इससे बाहर रखा गया था।
हिन्दू पक्ष के वकील मदन मोहन यादव ने बताया कि मामला शुरुआत में हाईकोर्ट से सुनवाई के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। कथित वजूखाने में मिला शिवलिंग सुप्रीम कोर्ट के आदेश से सुरक्षित है। हालाँकि, अभी तक शिवलिंग का पुरातात्विक सर्वेक्षण नहीं किया गया है और यह तय नहीं किया गया है कि यह एक शिवलिंग है या एक फव्वारा।
मदन मोहन यादव ने आगे कहा कि, “जैसा कि मुस्लिम पक्ष का दावा है, उनका तर्क है कि यह एक फव्वारा है। इसके अतिरिक्त, एएसआई सर्वेक्षण ज्ञानवापी मस्जिद में बारह में से आठ तहखानों को कवर करने में असमर्थ रहा और मुख्य गुंबद के नीचे के स्थान का सर्वेक्षण, जहां काशी विश्वनाथ का ज्योतिर्लिंग स्थित है अभी पूरा नहीं किया जा सका।”
आज की सुनवाई पर वरिष्ठ वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, “आज सील किए गए क्षेत्र की एएसआई जांच की मांग करते हुए मामले को बहुत ही सीमित IA (अंतरिम आवेदन) में अदालत के समक्ष सूचीबद्ध किया गया था। 16 मई, 2022 को, हमने दावा किया था कि कथित वज़ूखाना क्षेत्र में ‘शिवलिंग’ पाया गया था। अंजुमन इंतेज़ामिया इसका खंडन करता है और कहता है कि यह एक फव्वारा है। हमने इस क्षेत्र की एएसआई जाँच के लिए कहा था और हमने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एक IA दायर किया था जिसे आज सूचीबद्ध किया गया था। सुप्रीम कोर्ट की ओर से नोटिस जारी किया गया है और कोर्ट ने अंजुमन इंतजामिया को दो हफ्ते के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है।”
सुप्रीम कोर्ट मामले में सुनवाई की अगली तारीख 17 दिसंबर दी है। वीडियोग्राफी सर्वेक्षण के दौरान ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिला था जिसे मुस्लिम पक्ष ने फव्वारा बताया था। इसी मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में हिंदू पक्ष की याचिका पर सुनवाई हुई और मुस्लिम पक्ष को दो हफ्ते के अंदर जवाब दाखिल करने का नोटिस जारी किया गया है।