पंजाब पुलिस ने कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा को नारकोटिक ड्रग्स एवं साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के मामले में हिरासत में ले लिया है। बिना किसी नोटिस के उनको हिरासत में लेने पर पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार को कांग्रेस ही नहीं बल्कि बीजेपी के विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है।
दरअसल पंजाब पुलिस की टीम बृहस्पतिवार (सितंबर 28, 2023) को खैरा के आवास पर पहुँची और फाजिल्ला के जलालाबाद में 2015 में दर्ज एक पुराने मामले के संबंध में छापेमारी की और फिर कांग्रेस विधायक को हिरासत में ले लिया।
उल्लेखनीय है कि खैरा उस समय एक फेसबुक लाइव भी होस्ट कर रहे थे जिसमें उन्हें पुलिसकर्मियों के साथ बहस करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में पुलिस अधिकारी खैरा को यह कहते हुए देखे जा सकते हैं कि एक पुराने ड्रग तस्करी मामले में एक एसआईटी का गठन किया गया है।
वहीं, वीडियो में खैरा ने अचानक हिरासत में लेने का विरोध करते हुए पंजाब सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। ज्ञात हो कि सुखपाल खैरा पंजाब के कपूरथला के भोलाथ से विधायक और अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। पंजाब पुलिस की कार्रवाई के बाद खैरा का कहना है कि ‘भगवंत मान मेरे खून का प्यासा है’।
राघव चड्ढा की अमीरी पर किए थे सवाल
पुलिस का कहना है कि खैरा के खिलाफ ड्रग तस्करी (NDPS एक्ट) का एक पुराना मामला था, जिस पर कार्रवाई करते हुए उन्हें अरेस्ट किया जा रहा है और जल्द उन्हें जलालाबाद कोर्ट में पेश किया जाएगा, लेकिन इस गिरफ़्तारी के बीच एक और प्रकरण भी हुआ था। असल में इस गिरफ्तारी के कुछ घंटों पहले खैरा ने आम आदमी पार्टी के गरीब सांसद राघव चड्ढा को लेकर कई सवाल किए थे और उनकी आलीशान शादी के बारे में पूछताछ की।
खैरा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा, “क्या राघव चड्ढा यह स्पष्ट कर सकते हैं कि वह अपनी न्यूली मैरिड वाईफ परिणीति चोपड़ा को 4 कैरेट की बेहद महंगी हीरे की अंगूठी गिफ्ट कैसे कर पाए, जो कि उनके द्वारा दिखाई गई इनकम से दस गुना ज़्यादा है। क्या चड्ढा के द्वारा 2020-21 में दिखाए गए ITR के अनुसार उनकी इनकम सिर्फ़ 2.44 लाख थी? आखिर सच क्या है ? पंजाब जानना चाहता है”
खैरा के सवाल यही नहीं रुके उन्होंने एक और पोस्ट किया जिसमे उन्होंने लिखा, “हे भगवान, आज के आम आदमी ब्रांड जैसे अरविंद केजरीवाल, राघव चड्ढा, भगवंत मान एंड कंपनी के चमचमाते काफिले को देखें, यह वही हैं जिन्होंने एक बार सरकारी कार आदि न लेने की कसम खाई थी और वीआईपी संस्कृति को खत्म करने की कसम खाई थी, लेकिन अब नहीं। ये भारत के नए वीवीआईपी हैं।“
खैरा ने इन दोनों ही पोस्ट के ज़रिये राघव चड्डा से सवाल किए थे, बेशक वो उनकी इस आम आदमीयत का राज जानना चाहते थे। लेकिन उन्हें गिरफ़्तारी मिली, वजह चाहे जो भी बताई जा रही हो लेकिन इस बदले की भावना से की गई गिरफ़्तारी ने सत्ता-विरोधी विपक्षी दलों की पोल भी खोल दी है।
वहीं, खैरा को इस प्रकार हिरासत में लिए जाने को लेकर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने आप सरकार की आलोचना की है। सिरसा का कहना है कि भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार पुलिस का इस्तेमाल गलत प्रकार से कर रहे हैं। उनका कहना है कि “अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि ‘मुझे पुलिस दो और देखो मैं क्या करूंगा’। अब आपके पास पुलिस है। किसी के खिलाफ आरोप है तो उनसे पूछताछ करो जांच करो। जब दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्रियों पर आरोप लगा तो उनके खिलाफ जांच हुई, पूछताछ हुई औऱ सबूत मिलने के बाद गिरफ्तारी की गई। पर पंजाब पुलिस द्वारा सुबह 5 बजे किसी के बेडरूम में घुस कर इस तरह हिरासत में ले जाना 80-90 के हिंसक दौर की यादें ताज़ा करता है।”
सिरसा का कहना है कि अगर किसी पर कोई आरोप है तो सबसे पहले उसे बुलाकर जांच में शामिल किया जाए और अगर वह जवाब नहीं देता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाए। पंजाब पुलिस का दुरुपयोग हो रहा है। विपक्षी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है क्योंकि वे सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं।
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने खैरा की हिरासत पर सवाल उठाते हुए कहा कि पंजाब में आप सरकार निचले स्तर की प्रतिशोध की राजनीति पर उतर आई है।
जाहिर है कि कांग्रेस नेता खैरा ने मई, 2023 में राज्य के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को 2 अश्लील वीडियो सौंप कर दावा किया था कि इस वीडियो में आम आदमी पार्टी का एक कैबिनेट मंत्री है। खैरा ने बताया कि उनकी तरफ से राज्यपाल को ये वीडियो सौंपकर वीडियो की फॉरेंसिक जांच करवाने की मांग की थी। इसके बाद से ही राज्य में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच विवाद देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें- I.N.D.I. गठबंधन में दरार, पंजाब में कॉन्ग्रेस से समझौता नहीं करेगी AAP: मंत्री अनमोल गगन मान