गुजरात से अयोध्या जाने वाली स्पेशल ट्रेन पर पथराव करने का मामला सामने आया है। जानकारी है कि रविवार रात को सूरत-अयोध्या आस्था स्पेशल ट्रेन पर सूरत रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाने के कुछ ही घंटों बाद पथराव किया गया।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने रात करीब 8 बजे कुल 1,344 यात्रियों को लेकर अयोध्या जाने वाली विशेष ट्रेन (09053) को हरी झंडी दिखाई थी। हालांकि, जब ट्रेन रात करीब 10:45 बजे पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के नंदुरबार पहुंची तो ट्रेन पर पथराव किया गया।
ट्रेन में बैठे यात्रियों के अनुसार ट्रेन रुकते ही बाहर से पत्थर आने लगे। इससे यात्री डर गए और दरवाजे-खिड़कियां बंद करने लगे। हालांकि ट्रेन के अंदर करीब एक दर्जन पत्थर आए और दरवाजे-खिड़कियां बंद होने के बाद भी लोग पत्थर फेंकते रहे।
वहीं, नंदुरबार के डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस संजय महाजन ने जानकारी दी है कि आस्था स्पेशल ट्रेन पर 10 बजकर 45 मिनट पर पथराव हुआ था। इसके तुरंत बाद यात्रियों ने खिड़की बंद कर दी, लेकिन कुछ पत्थर कोच में आ गए।
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री नेता दर्शना जरदोश जानकारी दी है कि उनको मामले के बारे में पता लगा है। फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है और दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। ट्रेन पर सवार 1,344 यात्रियों में से अधिकतर राम भगवान के भक्त हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रेन के 22 डिब्बों में 1,344 यात्री सवार थे। हालांकि घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल जांच के बाद ट्रेन को आगे बढ़ने दिया गया है। जीआरपी ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- ‘तू आएगा अपनी मर्जी से, जाएगा हमारी मर्जी से’, सोशल मीडिया से खुला मेवात दंगों की तैयारी का चिट्ठा