देश की राजधानी दिल्ली में आए दिन खुलेआम अपराध और हत्या की खबरें आ रही हैं। 8 जून के दिन नंद नगरी थाना क्षेत्र में हुई ऐसी ही एक घटना को कुछ लोगों ने फ़ोन में रिकॉर्ड कर लिया गया था। इस घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें शोएब नाम का एक 20 वर्षीय युवक कासिम नाम के एक लड़के को चाकू मारते हुए देखा जा सकता है।
हमले के तुरंत बाद पीड़ित को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया और बाद में एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।घायल के परिजनों की शिकायत पर आरोपित शोएब के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की छानबीन भी की जा रही है। आरोपित शोएब को पकड़ लिया गया है।
शोएब और कासिम में दो साल पहले भी हुई थी हाथापाई
बताया जा रहा है कि चाकू मारने वाला शोएब और पीड़ित क़ासिम एक दूसरे को जानते थे। पुलिस के मुताबिक, शोएब और कासिम के बीच पुराना झगड़ा था। दो साल पहले इन दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। उस समय कासिम ने शोएब के चेहरे पर घूंसा मार दिया था, जिससे शोएब की नाक टेढ़ी हो गई थी और उसकी आंख को भी नुकसान पहुँचा था।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सड़क के बीचों बीच युवक पर धारदार हथियार से वार किया जा रहा है और इस घटना के तुरंत बाद बगल में पीड़ित की माँ चिल्लाते हुए अपने बेटे के पास आती है। नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के सुन्दर नगरी इलाके की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है। पुलिस वीडियो फुटेज के आधार में जांच कर रही है।
नंदनगरी इलाके के वायरल हो रहे इस वीडियो में एक युवक को सड़क पर गिरे हुए देखा जा सकता है। वहीं हमलावर अपने हाथ में बड़े चाकू जैसे किसी हथियार को हवा में लहराता दिखाई दे रहा है।
इस हिंसक वीडियो में दिख रहा है कि इसके बाद वह सड़क पर पड़े युवक की बाईं कोहनी पर चाकू से हमला करता है और पीड़ित की बाँह लटक जाती है। इसके बाद हमलावर घटनास्थल से भाग निकलता है।
इससे पहले दिल्ली में ही एक नाबालिग लड़की साक्षी की हत्या का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें साहिल नाम के एक सिरफिरे ने 10 बार से अधिक चाकू के हमलों से लड़की की हत्या कर दी थी। वो इतने पर ही नहीं रुका और उसने इसके बाद पास में ही पड़े हुए पत्थर से उसका सर भी कुचल दिया।
हालांकि शोएब और क़ासिम का यह केस साक्षी से ज़्यादा अलग नहीं है। लेकिन जब शोएब क़ासिम आस पास के सभी लोग इस मर्डर के बाद युवक की मदद के लिए आगे ज़रूर आए।