सिक्किम के विपक्षी दल के एक नेता ने वर्तमान संसद भवन में पर्याप्त बैठने की जगह ना होने और चीजों के पुराना होकर जीर्ण शीर्ण होने को लेकर आ रही समस्याओं को इंगित किया है। सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के नेता रहे वर्ष 2009 से 2019 के बीच सांसद रहे प्रेम दास राय ने यह बातें उठाई हैं।
सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट, सिक्किम में वर्ष 1994 से लेकर 2009 तक सत्ता में रहा है, जबकि प्रेम दास राय इसकी तरफ से राज्य की एक मात्र सीट पर सांसद थे। ANI से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को नए संसद भवन के निर्माण पर बधाई मिलनी चाहिए।
उन्होंने कहा, “मैं 2009 से 2019 के बीच सांसद था। मुझे 10 सालों तक लगता रहा कि यहाँ पूरी सीटें नहीं हैं और चीजें टूट रही हैं। नए भवन से लोगों की आकांक्षाए को पूरा करने में सहायता मिलेगी। इस मामले में प्रधानमंत्री ने नेतृत्व किया है और उनको इस बात की बधाई मिलनी चाहिए।”
उन्होंने विपक्ष द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन पर किए गए प्रश्नों को लेकर कहा, “विपक्ष अपनी इच्छानुसार शोर मचा रहा है, SDF इस मामले में नहीं पड़ना चाहेगा कि किसको नए संसद भवन का उद्घाटन करना चाहिए।”
नए भवन के उद्घाटन में 19 विपक्षी दलों के ना जाने के फैसले के बाद 25 दलों ने जाने को लेकर अपनी सहमति जताई थी। इसमें YSRCP और BJD जैसी पार्टियां शामिल हैं। इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्लाह ने भी नए संसद भवन को लेकर कहा कि इसकी आवश्यकता वर्षो से थी। पुराने भवन से भी हमने काम किया परन्तु बढ़ी हुई सेवाओं के लिए नए संसद भवन की आवश्यकता थी।
नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को 12 बजे से 1:30 बजे के बीच में होगा। इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। नए भवन को लेकर #MyParliamentMyPride करके एक कैम्पेन भी चलाया गया है। नए संसद भवन को लेकर एक वीडियो भी जारी किया गया था, जो कि इसकी भव्यता को प्रदर्शित करता है।
यह भी पढ़ें: नए संसद भवन के उद्घाटन में शामिल होंगे 25 राजनीतिक दल, गैर-एनडीए दल भी रहेंगे उपस्थित