कर्नाटक में एक वायरल वीडियो से राजनीतिक विवाद पैदा हो गया है। दरअसल कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे का एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें वह अपने पिता से उनकी भेजी गई ‘सूची पर काम करने’ के लिए कहता सुना जा सकता है। हालांकि मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को कहा कि वीडियो में उनके बेटे यतींद्र सिद्धारमैया के साथ जो चर्चा हो रही है वो कॉर्पोरेट एवं सामाजिक जिम्मेदारी के (सीएसआर) फंड बारे में थी। इसका ‘कैश फॉर पोस्टिंग’से कोई संबंध नहीं जैसा कि भाजपा और जनता दल (सेक्युलर) द्वारा आरोप लगाया जा रहा है।
वहीं, जेडी(एस) के एचडी कुमारस्वामी सहित कई विपक्षी नेताओं ने वीडियो साझा किया है जिसमें यतींद्र को सिद्धारमैया से बात करते हुए सुना जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘मैंने केवल पांच दिए हैं…विवेकानंद कौन हैं, महादेव… मैंने वह नहीं दिया है।’ यह वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए कुमारस्वामी ने वरुणा के पूर्व विधायक यतींद्र पर ‘कैश फॉर पोस्टिंग’ घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया।
हालांकि इन आरोपों को खारिज करते हुए सिद्धारमैया ने कहा है कि यतींद्र विकास के लिए लाभार्थी स्कूलों की सूची पर चर्चा कर रहे थे। जनता के सामने हुई इस फोन बातचीत को कुमारस्वामी ने तोड़-मरोड़ कर गलत तरीके से तबादलों में भ्रष्टाचार बताया है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक्स पर एक लंबी पोस्ट में आरोपों को व्यक्तिगत रूप से उन्हें बदनाम करने का प्रयास बताया और कुमारस्वामी पर निर्दयी मानसिकता होने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लोग मुझे व्यक्तिगत रूप से बदनाम करने की कुमारस्वामी की कोशिशों को देख रहे हैं क्योंकि उनकी पार्टी चुनाव में बुरी तरह हार गई है। अब वह अपने गुप्त राजनीतिक उद्देश्यों के लिए मेरे परिवार को चोट पहुंचाने के लिए एक कदम आगे बढ़ गए हैं। सिद्धारमैया ने आगे कहा कि कुमारस्वामी के झूठे आरोप और कुछ नहीं बल्कि मेरे बेटे को मानसिक रूप से परेशान करने का उनका क्रूर प्रयास है। उनका कहना है कि उनका पुत्र वरुणा निर्वाचन क्षेत्र के विकास कार्यों में लगे हुए हैं।
वहीं वीडियो को लेकर कांग्रेस पर हमला करते हुए कुमारस्वामी ने पहले कहा था कि यह वीडियो इस बात का सबूत है कि राज्य में ‘कैश फॉर पोस्टिंग’ घोटाला चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कैश कलेक्शन का धंधा सामने आ गया है। क्या हमें इससे बड़ा सबूत चाहिए कि कर्नाटक के कलेक्शन किंग पिता और कर्नाटक के कलेक्शन किंग के बेटे ने जबरन वसूली की है?
वहीं इसी मुद्दे पर गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि हम इस मुद्दे को नहीं छोड़ेंगे। कर्नाटक में पहले कुछ अच्छा शासन चल रहा था लेकिन इस सरकार के तहत, पिछले 5 महीनों से पता नहीं क्या चल रहा है।
साथ ही बीजेपी भी कांग्रेस के विरोध में उतर आई है। वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री आर अशोक ने आरोपों की जांच की मांग की। एक अन्य बीजेपी नेता सीएन अश्वथ नारायण ने कहा है कि एक बार फिर YST (यतींद्र सिद्धारमैया टैक्स) सामने आया है। बीजेपी नेता नारायण का कहना है कि वह निर्वाचित सदस्य या विधायक भी नहीं हैं। इसकी जांच होनी चाहिए। सीएम को बताना चाहिए कि क्या वह इस पर कानून के तहत कार्रवाई करेंगे।
यह भी पढ़ें- कर्नाटक: CM सिद्धारमैया ने बिजली कटौती के लिए बारिश की कमी को बताया जिम्मेदार