‘दी केरला स्टोरी’ के बाद ’72 हूरें’ नाम की फिल्म अब चर्चा में है। आगामी 7 जुलाई को यह फिल्म रिलीज़ होने जा रही है। इस बीच इस फ़िल्म से ही जुड़ी एक टीवी डिबेट में शोएब जमई नाम का एक कथित इस्लामी स्कॉलर चर्चा में आ गया है। ये वही शोएब जमई है जो हर दिन ‘अखंड भारत में मुस्लिमों के प्रधानमंत्री’ की बात करता नज़र आता है। पहले तो अखंड भारत के ऊपर कुछ अपने आपत्तिजनक बयानों में इन्हें लोगों ने ताबड़-तोड़ जवाब दिया और शाम होते-होते एक टीवी डिबेट में महिला से पिटने के चलते ये चर्चा में आ गए।
द केरला स्टोरी: मुगलों को भला मानुष बताने के बाद नसीरूद्दीन शाह को याद आए यहूदी और नाजी
शोएब जमई की पिटाई
आपसे अगर शोएब जमई वाली ये डिबेट किसी कारण से मिस हो गई है तो आपको पूरा मामला बता देते हैं। शुक्रवार (जून 9, 2023) शाम से ही शोएब की एक वीडियो वायरल हो रही है। शोएब जमई के साथ एक टीवी डिबेट के दौरान एक अन्य पैनलिस्ट की हाथापाई हो गई।
उन्होंने मुस्लिम महिला पैनलिस्ट को कुछ ऐसी बात कही, जो उन्हें पसंद नहीं आई। इस पर उन्होंने शोएब जमई को दौड़ाया और हाथ भी छोड़ दिए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो भी शेयर हो रहा है।
टीवी डिबेट के दौरान वहाँ पर सुबुही ख़ान भी मौजूद थीं। खान कुछ ऐसे विषयों पर बात कर रही थी जिन पर बात करने से ये शाहीनबाग के नेता शोएब घबरा रहे थे। जैसे कि हलाला, हराम, पुनर्जन्म के बाद की जन्नत और कैसे केरल में अपराधियों को इस्लामोफ़ोबिया के नैरेटिव के पीछे छिपाया जाता है।
देखते ही देखते माहौल इतना गरम हुआ कि टीवी स्टूडियो की डिबेट छोड़कर शोएब को बचकर भागना पड़ा। शोएब जमई ने कथित तौर पर सुबुही ख़ान के लिए कुछ अपशब्द कहे जो उन पर भारी पड़ गए और इस पर उन्होंने शोएब जमई को स्टूडियो से दौड़ा दिया। अखंड भारत और मुस्लिमों का शासन की डींगें मारने वाले शोएब ख़ान यहाँ पर किसी तरह ख़ुद को बचाते देखे जा रहे हैं।
वीडियो में सुबुही ख़ान ये कहते हुए सुनी जा सकती हैं, तूने मुझे गाली कैसे दी? मुसलमान औरतों को तुम वैश्या की तरह इस्तेमाल करते हो, मेरे बेटे को तू हराम कहेगा साले?”
इसके बाद शोएब जमई ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस किससे पर विक्टिम कार्ड खेलते हुए सफ़ाई देने की भी कोशिश की। उन्होंने लिखा, “मैं आज इसी वक्त ऐलान करता हूं कि जो एंकर और प्रोड्यूसर अपने गेस्ट की निजता और सुरक्षा का ख्याल नहीं रख सकते ऐसे शो में हम कभी नहीं जाएंगे।”
यह पहली बार नहीं है जब शोएब अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में हैं। इस से पहले की एक वीडियो क्लिप में शोएब ये कहते सुने जा रहे हैं, “2024 में ऐसे बाबाओं को लंगोट लेकर न भागना पड़ा तो शोएब जमई का नाम बदल देना… तुम्हारे बाप का देश है।”
ऑनलाइन गेमिंग के बाद अब क्रिप्टो ट्रेडिंग से इस्लामी धर्मांतरण का प्रयास, देहरादून का युवक बना शिकार
मुस्लिम प्रधानमंत्री का ख़्वाब देख रहे शोएब इस वायरल हो रहे वीडियो में कहते सुने जाते हैं, “कसम खुदा की कह रहा हूं, अल्लाह करे वो दिन आए कि ये देश अखंड भारत बन जाए और पाकिस्तान में रहने वाले 25 करोड़ मुसलमान, बांग्लादेश में रहने वाले 25 करोड़ मुसलमान और हिंदुस्तान में रहने वाले 25 करोड़ मुसलमान ये सब मिलकर जिस दिन 75 करोड़ हो जाएंगे। उस दिन हमारा ही मुसलमान प्राइम मिनिस्टर होगा और 250 से ज्यादा हमारे सांसद होंगे।”
शोएब जमई के साथ टीवी डिबेट में जो भी हुआ लोग इसे जमई की ‘सस्ती लोकप्रियता’ का तरीक़ा भी बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर मौजूद इस्लाम के समर्थक उन पर आरोप भी लगा रहे हैं कि ऐसे लोग टीवी डिबेट में जा कर इस्लाम को नुकसान पहुँचाते हैं।