18 जुलाई, 2023 को शिमला के मिडल बाजार के रसोई रेस्तरां में हुए भीषण धमाके की जांच के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की एक टीम बीते रविवार (23 जुलाई, 2023) राजधानी पहुंची।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार सुबह 8:45 बजे NSG की राष्ट्रीय बम डाटा सेन्टर (NBDC) की टीम पहुंची थी। टीम ने लगभग 9 घण्टे तक घटना से सम्बन्धित साक्ष्य जुटाए।
NBDC की टीम ने घटनास्थल से ईंट, पत्थर, दीवार से गिरा रेत, सीमेंट, लोहे की चादरों, लकड़ी और शीशे के टुकड़े एकत्र कर जांच के लिए अपने साथ ले गई। इसके अलावा टीम ने पुलिस, SIT और स्थानीय दुकानदारों से भी धमाके का फीडबैक लिया है। इस दौरान घटनास्थल और अन्य दुकानों की वीडियोग्राफी भी की गई। वहीं, इस घटना में घायल हुए लोगों से भी टीम ने बातचीत की है।
NBDC की एक टीम ने राज्य फॉरेंसिक साइंस लैब के डॉक्टर राजेश कुमार से भी बातचीत की है। बता दें कि डॉ. राजेश ने ही धमाके के बाद घटनास्थल का सबसे पहले निरीक्षण कर साक्ष्य इक्ट्ठे किए थे।
NSG जांच करे: DGP
इस धमाके की जांच के लिए हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव से आग्रह किया था कि वे पोस्ट ब्लास्ट इन्वेस्टीगेशन (PBI) के लिए NSG की एक टीम घटनास्थल पर भेजें।
DGP संजय कुंडू ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि रविवार को NSG की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। प्रदेश पुलिस की SIT के सामने जो तथ्य थे उसकी जानकारी भी NSG ने ली है।
शिमला पुलिस ने गैस रिसाव बताई वजह
शिमला पुलिस ने अपनी प्रारंभिक जांच में इस धमाके का कारण गैस रिसाव बताया है। पुलिस के अनुसार, “हिमाचली रसोई नामक रेस्तरां के छोटे किचन में जहां गैस रिसाव हुआ, वहां ऑटो कट डीप फ्रिजर भी था।”
पहले SIT और अब NSG
पुलिस की प्रारंभिक जांच के बाद DGP संजय कुंडू के निर्देश पर SIT गठित की गई। SIT ने घटनास्थल को सील किया था और 2 दिन (19-20 जुलाई) को साक्ष्य जुटाए। इसके बाद 22 जुलाई को रेस्तरां से क्षतिग्रस्त सामान भी उठा लिया गया है। अब सवाल यह है कि 23 जुलाई को NSG की टीम को वो साक्ष्य मिल भी पाए हैं या नहीं जिनकी तलाश की जा रही थी।
स्थानीय लोगों ने अब सवाल उठाया है कि घटना के 5 दिन बाद NSG को क्या ठोस सबूत मिल पाएंगे?
विपक्ष ने क्या कहा?
नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने घटना की गहनता से जांच करने की मांग की है। जयराम ठाकुर का कहना है कि पुलिस कह रही है कि यह गैस रिसाव के कारण हुआ है। उन्होंने कहा, सिलिंडर फटता है तो इतना बड़ा प्रभाव नहीं होता और सिलिंडर के टुकड़े भी जगह-जगह मिलते हैं लेकिन यहां कुछ ऐसा नहीं मिला।
पूरा घटनाक्रम
18 जुलाई, 2023 को शाम 7 बजे शिमला में मिडल बाजार में हिमाचली रसोई में एक रहस्यमय विस्फोट हुआ था। इस विस्फोट में 13 लोग घायल हुए थे और एक व्यक्ति की मौत हुई थी।
यह धमाका इतना जोरदार था कि आस-पास की लगभग 25 से अधिक दुकानों और घरों के शीशे टूट गए थे। इसके बाद आस-पास के इलाके को सील कर दिया गया था और अगले दिन पुलिस और SIT ने अपनी जांच शुरू की थी।
यह भी पढ़ें: केरल में ISIS मॉड्यूल का भंडाफोड़, AMU से लेकर कश्मीर तक पड़े NIA के छापे