आपने कई बार प्रेम में पड़ी हुई स्त्री पर कविताएँ और जोक्स सुने होंगे। इस बार प्रेम में दौड़ी हुई स्त्री सामने आई है। सीमा हैदर नाम की एक पाकिस्तानी मुस्लिम लड़की भाग कर भारत आती है, उसकी सचिन से मुलाकात ऑनलाइन गेम से होती है और फिर पता चलता है कि वो अपने चार बच्चों को साथ लेकर अपने प्यार के लिए भाग आई है। ये खबर पूरी मीडिया में एक हलचल मचा देती है और फिर धीरे धीरे पूरा मीडिया सीमा हैदर के पीछे लग जाता है। अब एक तरफ है बाढ़ में डूबती केजरीवाल की दिल्ली और दूसरी ओर है सीमा की प्रेम कहानी।
ऑनलाइन पब्जी गेम खेलने के दौरान पाकिस्तान के कराची की सीमा हैदर UP के रहने वाले सचिन के संपर्क में आ गई थी। दोनों रात रात भर तक गेम खेलते थे। इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया। पाकिस्तान से वो पहले नेपाल गई और फिर नेपाल के रास्ते नकली आधार कार्ड बनाकर सचिन के लिए भारत आती है। पाकिस्तान के कराची की रहने वाली 30 साल की सीमा की इन हरकतों ने बहुत सारे सवाल भी पैदा कर दिए हैं। अब वो समाचार चैनल्स में ‘बर्निंग टॉपिक’ हैं।
पकिस्तान से लगातार धमकियां
सीमा और सचिन की प्रेम कहानी तब तक ठीक थी जब तक ये सिर्फ लव स्टोरी थी, लेकिन इसी बीच पता चलता है कि मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कण्ट्रोल रूम को एक अनजान आदमी फोन कर चेतावनी देता है कि अगर सीमा हैदर अपने देश यानी पाकिस्तान नहीं लौटी तो 26/11 जैसा आतंकवादी हमला हो सकता है। ये कॉल 12 जुलाई को आई। फ़ोन करने वाले ने उर्दू में बात करते हुए कहा कि 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए हमले की तरह एक और आतंकवादी हमला होगा और इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार जिम्मेदार होगी।
पाकिस्तान में ईसाई और चर्चों पर हमले का ऐलान, स्वीडन में कुरान जलाने से आतंकी संगठन में आक्रोश
जब सीमा हैदर भागी थी तब पकिस्तान को भनक भी नहीं थी लेकिन जब वो भारत में है और पूरी आज़ादी के साथ अपने सचिन के पास है तब पकिस्तान के कई गिरोह सक्रीय हो गए हैं।
सीमा अभी अवैध रूप से अपने प्रेमी सचिन के साथ शादी कर के उसके घर में बहू बनकर रह रही है। वहीं उसका पति उसे पाकिस्तान वापस लाने की अपील कर रहा है। सीमा का पाकिस्तानी पति गुलाम कराची में पहले एक ऑटो चालक था और फिर नौकरी पेशे के लिए वो सऊदी अरब चला गया था। सीमा अपने हस्बैंड का ऑटो बेचकर भारत अपने दूसरे सच्चे प्यार के लिए भाग आई। यही नहीं, वो अपने साथ कुछ सोना और जरुरत की चीजों के साथ अपने पहले प्यार के चारों बच्चों को भी अपने साथ ले गई। अब सीमा हैदर का पति पाकिस्तान में देवदास बना घूम रहा है।
एक धमकी भरा वीडियो जो सामने आया है, उसमें हाथ में राइफल पकडे हुए कुछ नकाबपोश इस बात को कह भी रहे हैं कि अगर सीमा वापस नहीं आई तो वे सिंध में हिंदुओं का बलात्कार करेंगे और उन्हें मार डालेंगे।
पाकिस्तान में हिन्दुओं के धर्मान्तरण के लिए कुख्यात मियाँ मिठू नाम के एक विवादास्पद ‘पीर’ का बयान भी सामने आया है। उसका कहना है कि सीमा को वापस नहीं भेजा तो वहां पर रहने वाले हिन्दुओं की जिंदगी खतरे में है क्योंकि वो वहां जैसा चाहें कर सकते हैं।
2023 का क्रिकेट विश्वकप देखकर सीमा हैदर लौटेगी पाकिस्तान?
इसी बीच सीमा की एक सहेली ने यह बयान दिया है की सीमा कुछ भी कर सकती है वो आज हिन्दू बनने का नाटक कर रही है और कल के दिन क्रिस्टियन भी बन्न सकती है। उसकी दोस्त का मन्ना है की वो एक फ्रॉड है और पाकिस्तानी युवती ने आगे कहा, और क्रिकेट विश्वकप देखकर सीमा वापस पाकिस्तान आ जाएगी।
इन्ही सब के बीच एक इंटरव्यू सीमा हैदर के पाकिस्तान बेस्ड पूर्व आशिक का भी सामने आया जिसमे उसने भी यही बात वाली कि सीमा हैदर क्रिकेट बहुत ज़्यादा पसंद करती है और खुद वर्ल्डकप 2023 देखकर पकिस्तान वापस अपने पति गुलाम हैदर के पास लौट आएगी।
अब कुछ सवाल जो उठ रहे हैं वो ये हैं कि एक बेहद घरेलु सी प्रेम कहानी, साधारण सी एक महिला, वो बॉर्डर भी क्रॉस कर लेती है, वो भारत आने के तरीके भी जानती है, वो पबजी भी खेलती है, उसकी बॉडी लैंग्वेज भी ऐसी नहीं लगती कि वो कोई आम महिला हो। न ही उसके संवाद ऐसे प्रतीत हो रहे हैं कि वो कोई कम पढ़ी लिखी महिला हो या फिर किसी ग्रामीण परिवेश से ताल्लुक रखती हो।
ऐसे में लोग सवाल भी उठा रहे हैं कि क्या ये सीमा हैदर पकिस्तान से भेजी गयी कोई जासूस है क्योंकि भारत पहुँचते ही ये हिन्दू बन जाती है, अपने बच्चों को भी हिन्दू बना देती हैं। सीमा के मामले की जांच एजेंसियां जरूर अपने स्तर पर कर रही होंगी लेकिन सीमा का कहना है कि वह पाकिस्तान की बजाय जेल जाना पसंद करेंगी क्योंकि अगर वो वापस जाती है तो उसकी मौत निश्चित है।
पकिस्तान में हिन्दुओं की सुरक्षा को खतरा
यहाँ पर अब कट्टरपंथियों का रोल शुरू होता है। पाकिस्तानी कट्टरपंथियों से भारत को एक तरह की धमकी मिल रही है, वो कह रहे हैं कि अगर सीमा हैदर वापस पाकिस्तान नहीं लौटती तो वो पाकिस्तान में रहने वाले हिन्दुओं को सबक सिखाएंगे।
सीमा हैदर के मामले को जब सभी लोग एक एंटरटेनमेंट के तौर पर देख रहे हैं तब यह भी ध्यान रखना जरुरी है कि अब पाकिस्तान के सिंध में रहने वाले हिंदुओं को वहां के कट्टरपंथियों का शिकार होना पड़ सकता है। पकिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यकों का धर्मान्तरण और बलात्कार कोई नयी बात नहीं है।
अक्सर ऐसे मामलों में पकिस्तान में रहने वाले हिन्दुओं की जिंदगी कठिनाई में पड़ जाती है। आपको ये याद होगा कि जब भारत में कारसेवकों ने बाबरी गिराई थी तो उसके एक दिन बाद पाकिस्तान में दर्जनों मंदिरों को लूटा और जलाया गया और हिन्दू बस्तियों पर हमला बोल दिया गया था।
सीमा हैदर मामले में उसके स्पाई यानी जासूस होने की ओर लोगों का संदेह उसके नेपाल से भारत आने की कहानी से मजबूत हो रहा है सीमा ने नेपाल से भारत आते वक्त बॉर्डर पुलिस से झूठ बोला कि वह दिल्ली की रहने वाली है और नेपाल घूमने गई थी। जांच के दौरान सीमा ने पाकिस्तानी पासपोर्ट भी इस तरह से छिपा लिए थे कि वह पुलिस को नहीं मिले।
फिलहाल सीमा और सचिन पर जांच एजेंसियों से अधिक मिडिया की निगाह बनी हुई है, वो सीमा के पति को भी सऊदी अरब से लाकर स्टूडियो में बिठा चुके हैं, ये कहानी कहाँ जा कर ख़त्म होती है, सभी को इसका इन्तजार है ।
ऑनलाइन धर्मांतरण: गेमिंग के जरिए हिन्दू लड़कों को आयत पढ़वाने वाला रैकेट पकड़ा गया