मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में आर्मी एजुकेशनल कॉर्प्स (सैन्य शिक्षा कोर) के एक अधिकारी ने अपने कमरे में फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या करने वाले यह अधिकारी आर्मी एजुकेशनल कॉर्प्स ट्रेनिंग कॉलेज एंड सेंटर में चीनी भाषा का प्रशिक्षण ले रहे थे।
आत्महत्या करने वाले अधिकारी का नाम कैप्टन सरताज सिंह कालरा (Sartaj Singh Kalra) है। 29 वर्षीय कैप्टन उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले थे। उनका शव पचमढ़ी स्थित उनके कमरे में 16 जनवरी को लटकता पाया गया। कैप्टन के ही एक दोस्त 16 जनवरी की रात 8:30 बजे उनके आवास पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने कैप्टन को लटका हुआ पाया। फिलहाल स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वह 2 दिन पहले ही अपनी छुट्टी से वापस पचमढ़ी लौटे थे, जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं लगाया जा सका है। उनके शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू करवाई है। मृत अधिकारी के परिजन भी पचमढ़ी पहुँच चुके हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले इसी वर्ष अगस्त माह में चीनी भाषा का ही प्रशिक्षण ले रहे एक और अधिकारी की मृत्यु पानी में डूब कर हो गई थी, घटना के वक्त वह गाड़ी चला रहे थे। कैप्टन निर्मल सिवाराजन केरल के कोच्ची के निवासी थे जिनका शव बाद में ढूंढा जा सका था। यह अधिकारी भी इसी कॉलेज में चीनी भाषा का प्रशिक्षण ले रहे थे।
समाचार पत्र दैनिक भाष्कर के अनुसार, कैप्टन कालरा वर्ष 2021 से ही यहं पर ट्रेनिंग कर रहे थे, मौके पर फोरेंसिक विभाग की टीमें भी रवाना की गई हैं। उनके एक साथी लेफ्टिनेंट राजेश पाटिल ने उनका शव लटकता देखा आत्महत्या की सूचना दी।
नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में जहाँ यह घटना हुई है, वहां के एसपी ने बताया है कि मामला पर्थ दृष्टया अवसाद का लग रहा है, जांच पूरी होने के बाद ही असल कारणों का पता लग सकेगा।