महाराष्ट्र विधान परिषद सदस्य (MLC) मनीषा कायंदे (Manisha Kayande) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होने के बाद संजय राउत ने मनीषा पर तंज कसते हुए उन्हें ‘कचरा’ बोल दिया।
संजय राउत का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल है। दरअसल, एक पत्रकार ने मनीषा कायंदे के शिवसेना में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा था कि मनीषा कायंदे के जाने से पार्टी को क्या नुकसान होगा?
इस दौरान उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कहा, “जाने दो, इससे क्या फर्क पड़ता है। मुझे नहीं पता कि वह कहाँ से आई थी। मुझे नहीं पता कि वह कहाँ गई। मुझे नहीं पता कि उसे पार्टी में कौन लाया। मुझे नहीं पता कि किसने उसे MLC का पद दिया। ऐसे लोग आते हैं और चले जाते हैं। मैं उन्हें ‘कचरा’ कहता हूँ। जब हवा आती है तो कचरा उड़ जाता है। हम ऐसे लोग को मानते नहीं। मैं पार्टी का वफादार सिपाही हूँ। ऐसे आने-जाने वाले लोग होते हैं, मैं उनसे ज्यादा रिश्ता रखता नहीं।”
बता दें कि 18 जून, 2023 को विधान परिषद सदस्य मनीषा कायंदे एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना पार्टी में में शामिल हो गई थी। महाराष्ट्र में होने वाले BMC चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे गुट को यह एक झटके के तौर पर माना जा रहा है। कायंदे को लेकर यह भी दावा किया जा रहा है कि वे उद्धव गुट से बेहद नाराज चल रही थीं।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: राज्यपाल के विवेक पर सुप्रीम कोर्ट क्यों उठा रहा है प्रश्न?
‘हरामखोर लड़की है कंगना रनौत’: संजय राउत
साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत और उनकी मैनेजर दिशा की आत्महत्या मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने तत्कालीन उद्धव ठाकरे सरकार को जमकर निशाने पर लिया था। इससे भड़के संजय राउत ने कंगना रनौत के खिलाफ तमाम मर्यादाएं लांघते हुए आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल किया था।
संजय राउत ने एक इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत को ‘हरामखोर लड़की’ बोला था। हालांकि, इस बयान पर विवाद होने के बाद संजय राउत ने बॉम्बे हाईकोर्ट तक में इसे लेकर सफाई देते हुए कहा था कि इस शब्द से उनका मतलब ‘नॉटी’ था। वे एक इंटरव्यू में कहते हैं कि महाराष्ट्र में हरामखोर का अर्थ नॉटी होता है।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: राज्यपाल के विवेक पर सुप्रीम कोर्ट क्यों उठा रहा है प्रश्न?