अफगानिस्तान स्थित काबुल (Kabul) में रूसी दूतावास (Russian Embassy) के गेट के सामने सोमवार, (5 सितम्बर, 2022) की सुबह तकरीबन 10:50 पर एक आत्मघाती हमला हुआ है। इस हमले में रूसी दूतावास के 2 कर्मचारी मारे गए हैं। इसके अलावा अफगान नागरिकों के भी मरने की खबर सामने आई है।
काबुल पुलिस ने हमले की जानकारी देते हुए बताया, “आत्मघाती हमलावर का निशाना रूसी दूतावास था, लेकिन उसे दूतावास के भीतर जाने से पहले ही गोली मार दी गई। हालांकि, उसके पास जो विस्फोटक था, वहीं पर विस्फोट हो गया।”
इस हमले के बारे में जानकारी देते हुए रूसी एजेन्सी RIA Novosti का कहना है, “इस विस्फोट के कारण 15 से 20 लोगों घायल होने की सूचना है। यह घटना उस समय हुई है जब रूसी दूतावास का एक कर्मचारी वीजा के लिए इन्तजार कर रहे लोगों को बुलाने के लिए दूतावास के बाहर गया था।”
अलजजीरा ने काबुल स्थित पत्रकार नजीब लालजोय के हवाले से बताया है, “यह विस्फोट वास्तव में दूतावास के करीब हुआ। जहाँ रूसी वीजा के लिए आवेदन करने वाले लोगों की भीड़ जमा थी।”
इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है और न ही तालिबान सरकार ने घटना से सम्बन्धित आंकड़े जारी किए हैं।
अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban) के आने के बाद से ही इस तरह के आत्मघाती हमले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले कुछ महीनों से काबुल में इस तरह के हमले कई बार देखने को मिले हैं।
18 अगस्त, 2022 को काबुल स्थित करते परवान गुरूद्वारे विस्फोट हुआ था। इस हमले में दो लोगों की मौत और अन्य के घायल होने की खबर सामने आई थी। काबुल में ही पिछले महीने 17 अगस्त, 2022 को भी मस्जिद पर एक हमला हुआ था। इसमें तकरीबन 18 लोगों के मरने की खबर सामने आई थी। हाल ही में 2 सितम्बर, 2022 को हेरात शहर की एक मस्जिद में भी धमाका हुआ था, जिसमें मौलवी समेत करीब 18 लोगों की मौत हुई थी।