राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉक्टर मोहन भागवत 23 जनवरी, 2023 को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 126वीं जयन्ती के अवसर पर कोलकाता में संघ के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।
समाचार एजेन्सी एनएनआई के अनुसार शहीद मीनार मैदान में ‘नेताजी लोहो प्रणाम’ नाम से आयोजित कार्यक्रम में मोहन भागवत नागरिकता संशोधन अधिनियम, जनसंख्या नियंत्रण बिल जैसे कई संवेदनशील मुद्दों पर संदेश दे सकते हैं।
इस कार्यक्रम के लिए राज्यभर से तकरीबन 6,000 से लेकर 7,000 स्वयंसेवकों के शामिल होने की बात कही जा रही है। इसके अलावा, 3,000 से अधिक अन्य लोग भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी 18 जनवरी को डॉ मोहन भागवत कोलकाता पहुँच सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के बाप-दादा भी नहीं रोक पाए संघ को, राहुल गाँधी कहाँ से रोकेंगे- मनमोहन वैद्य
आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत का कार्यक्रम में शामिल होना इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि साल 2017 के बाद से यह पहली बार जब इतने बड़े स्तर पर वे पश्चिम बंगाल में किसी कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।
14 जनवरी, 2017 को मोहन भागवत ने ब्रिगेड परेड मैदान से कहा था कि “हिन्दू समाज अपनी दुर्दशा के लिए दूसरों को दोष ना दें बल्कि हमें खुद को मजबूत करना है।”
इस कार्यक्रम के दौरान ममता बनर्जी सरकार ने कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी थी। मामला इतना बढ़ा कि संगठन को कोर्ट के दरवाजे खटखटाने पड़े।
इसके बाद कोलकाता हाईकोर्ट ने डॉ मोहन भागवत की रैली आयोजित करने की सशर्त अनुमति दी।