ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने मंगलवार यानी 20 सितम्बर, 2022 को यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) नेटवर्क पर रुपे क्रेडिट कार्ड (RuPay Credit Card) लॉन्च किया है। यह रुपे क्रेडिट कार्ड यूपीआई लाइट (UPI LITE) और भारत बिल-पे क्रॉस बॉर्डर बिल पेमेंट्स पर भी लागू होगा।
अभी तक यूपीआई, डेबिट कार्ड और बैंक खातों के माध्यम से जुड़ा हुआ है। यूपीआई पेमेंट प्लेटफॉर्म पर रुपे क्रेडिट कार्ड को जोड़ने से पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक के ग्राहक सबसे पहले लाभान्वित होंगे।
यूपीआई और रुपे कार्ड
ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल में नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने कहा कि यूपीआई पर रुपे कार्ड के लिंक से ग्राहक और दुकानदार दोनों को लाभ होगा। ग्राहक को पेमेन्ट करने के लिए जहाँ एक नया अवसर मिलेगा वहीं दुकानदार को ज्यादा भुगतान होने पर फायदा मिलेगा।
एनपीसीआई ने कहा कि रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने से क्रेडिट इकोसिस्टम का दायरा भी काफी हद तक बढ़ जाएगा। रुपे क्रेडिट कार्ड को वर्चुअल पेमेंट ऐड्रेस से लिंक किया जाएगा जो सुरक्षित पेमेंट ट्रांजैक्शन को पूरा करता है।
यूपीआई लाइट (UPI LITE) और रुपे कार्ड
यूपीआई लाइट कम पैसों की ट्रांजैक्शन के लिए है। इसकी मदद से 200 रुपए तक की राशि बिना इन्टरनेट के ट्रांसफर की जा सकेगी। यूपीआई लाइट उपयोगकर्ताओं को तेज और सरल रूप में कम मूल्य के लेनदेन के लिए सुविधा प्रदान करेगा।
भारत बिल-पे क्रॉस बॉर्डर बिल पेमेंट्स और रुपे कार्ड
भारत बिल पेमेंट सिस्टम के तहत क्रॉस बॉर्डर ट्रांजैक्शन की भी सुविधा शुरु की गई है। भारत बिल-पे क्रॉस-बॉर्डर बिल भुगतान से भारत से बाहर रहने वाले लोगों के लिए बिल भुगतान को आसान बनाया गया है। माना जा रहा है कि रुपे क्रेडिट कार्ड और यूपीआई लाइट की मदद से पेमेंट इकोसिस्टम में क्रान्ति आएगी।