ब्रिटेन दौरे पर गए राहुल गांधी के विवादित बयानों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कॉन्ग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछा है कि यदि वह सच में कॉन्ग्रेस के निर्वाचित अध्यक्ष हैं तो राहुल के भारत में लोकतंत्र के लिए यूरोप और अमेरिका के हस्तक्षेप वाले शर्मनाक और लापरवाह बयान का समर्थन करते हैं?
कॉन्ग्रेस से भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने यह सवाल किया है। प्रसाद ने यह भी कहा है कि यदि वह राहुल के बयानों का समर्थन नहीं करते हैं तो उनके बयानों का खंडन करें। गौरतलब है कि राहुल गांधी इन दिनों इंग्लैण्ड में बैठकर भारत और केंद्र सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं।
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के लंदन में दिये गए बयानों पर कहा कि वो माओवाद से प्रभावित हैं और इस कारण विदेशी धरती से देश को बदनाम करने के लिए ओछी बात कह रहे हैं।
रविशंकर प्रसाद ने सोनिया गांधी से भी अपील करते हुआ कहा है कि आप राहुल द्वारा यूरोप और अमेरिका से भारत में लोकतंत्र वापस लाने के लिए की गई लापरवाह और शर्मनाक अपील पर क्या रुख रखती हैं? रविशंकर प्रसाद ने राहुल गाँधी पर विदेश जाने के बाद सुर बदलने और विलाप करने के आरोप लगाए हैं।
यह भी पढ़ें: लंदन में राहुल गांधी ने किया ‘राष्ट्र की एकता एवं अखंडता’ की शपथ का उल्लंघन? पद से हटाने की उठी माँग
रविशंकर प्रसाद ने विदेशी मामलों पर भाजपा की नीति की भी बात की। उन्होंने कहा, “किसी की भी सरकार रही हो हमारा रुख विदेशी ताकतों के भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप पर स्पष्ट रहा है। हम भारत के आंतरिक मामलों में विदेशी ताकतों के हस्तक्षेप के सदैव विरुद्ध रहे हैं।
भारत जोड़ो यात्रा खत्म करने के बाद राहुल गांधी वर्तमान में एक सप्ताह के दौरे पर इंग्लैण्ड गए हुए हैं जहाँ वह कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय समेत अन्य कई जगह कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी और अपनों की निंदा का सुख: देशी जनादेश का जवाब विदेशी धरती पर तलाशता ‘पप्पू’
राहुल गांधी लगातार भारत की एकता और अखंडता पर प्रश्न चिन्ह लगाने वाले बयान दे रहे हैं और साथ ही पश्चिमी देशों से यह अपील कर रहे हैं कि कॉन्ग्रेस के सत्ता में ना होने से भारत में लोकतंत्र नहीं बचा है, इसको वापस लाने के लिए पश्चिमी देशों को भारत में दखल देना चाहिए।
राहुल गांधी के कैम्ब्रिज वाले कार्यक्रम पर भी प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे हैं, राहुल गांधी के संबोधन के दौरान उनके पीछे खड़े एक व्यक्ति पर चर्चा तेज है। राहुल गांधी के पीछे खड़ा व्यक्ति कमल मुनीर है जो कि एक पाकिस्तानी है और कैम्ब्रिज में एक पद पर है। राहुल गांधी ने इससे पहले चीन के लोगों को शांति पसंद करने वाला बताया था।
यह भी पढ़ें: कश्मीर में मेरे साथ आतंकी चल रहे थे, वो मुझे मार नहीं पाए क्योंकि मेरे अंदर हिंसा नहीं थी: कैम्ब्रिज में राहुल गांधी