बिना टमाटर के ही मंडी से खाली ठेला लेकर घर लौट रहे रामेश्वर आपको याद हैं? कुछ ही दिन पहले राजधानी दिल्ली के आजादपुर मंडी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक सब्जी बेचने वाले के आंसुओं के जरिए उसकी बेबसी को दिखाया गया था। ठेली पर सब्जी बेचने वाले रामेश्वर ने बताया था कि किस तरह से टमाटर महंगे होने के कारण वो उस दिन टमाटर नहीं ले पाया।
इसके बाद मीडिया में रामेश्वर सनसनी बन गए। जिस समाचार पोर्टल ने रामेश्वर को दिखाया, वही समाचार पोर्टल एक बार फिर रामेश्वर के पास पहुंचा और इस बार रामेश्वर ने कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी से मिलने की इच्छा प्रकट की। फ़ौरन एक तस्वीर सोशल मीडिया पर प्रकट हुई जिसमें रामेश्वर राहुल गाँधी के साथ एक ही टेबल पर लंच करते हुए देखे गए।
अब एक और वीडियो सामने आती है। इस वीडियो में एक दूसरा समाचार पोर्टल रामेश्वर के घर पहुँचता है। इस बार ये पोर्टल दिखाता है कि रामेश्वर के घर पर एलपीजी पर खाना पक रहा है। रिपोर्टर रामेश्वर से प्रश्न करता है कि क्या उन्हें केंद्र सरकार की किसी ऐसी योजना का लाभ मिला है, जिनमें सरकार लोगों को एलपीजी सिलेंडर, उपचार आदि देने की बात करती है?
इस पर रामेश्वर अपने जवाब में कहते हैं, “सिलेंडर मिला था मुझे।”
इसके बाद रिपोर्टर एक और प्रश्न करते हैं, “और ये जो मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, जिसके दावे किए जाते हैं केजरीवाल सरकार की तरफ से, उसमें आपको कोई फायदा मिला है?”
इस पर रामेश्वर कहते हैं, “सर मैं किराएदार हूँ, मुझे तो बिल देना पड़ता है, बिजली का भी, पानी का भी। किराएदारों को तो यहाँ सभी को लगता ही है जी।”
इस वीडियो की क्लिप भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने शेयर करते हुए लिखा है, “रामेश्वर जी को मोदी सरकार की तरफ़ से उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत फ्री गैस सिलेण्डर मिला। केजरीवाल सरकार की फ़्री बिजली और पानी का दावा खोखला निकला। लेकिन इस सब के बीच, सिर्फ़ राहुल गांधी ने इनकी ग़रीबी का अपने राजनीतिक लाभ के लिए शोषण किया। ऐसे ही नहीं गांधी परिवार की चार पुश्तें सत्ता में रहीं!”
रामेश्वर की यह वीडियो अब राहुल गांधी द्वारा शेयर की जा रही तस्वीर के साथ शेयर की जा रही है। लोगों के बीच अब यह बहस जोर पकड़ रही है कि केंद्र सरकार की एलपीजी, राशन सरकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबों के घर तक पहुँच रही हैं जबकि दिल्ली की केजरीवाल सरकार के मुफ्त बिजली और पानी के सिर्फ इश्तेहार ही गरीबों तक पहुँच पा रहे हैं।