भारत किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत इंकार करते-करते आखिरकार भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो ही गए। सोमवार 9 जनवरी, 2023 को हरियाणा में पहुँची, भारत जोड़ा यात्रा के दौरान भाकियू नेता ने राहुल गाँधी से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ योगेन्द्र यादव सहित कई किसान नेता मौजूद रहे।
इस मुलाकात के दौरान राहुल गाँधी के साथ राकेश टिकैत ने किसानों की समस्याओं पर चर्चा की। साथ ही, छत्तीसगढ़, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में चल रहे नवा रायपुर किसान आंदोलन पर भी बात की गई। टिकैत ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के बाद ट्वीट के जरिए ये जानकारी साझा की।
कॉन्ग्रेस द्वारा भी ट्विटर पर मुलाकात की तस्वीरें शेयर करके लिखा गया कि राहुल गाँधी ने किसान नेता के साथ मिलकर अन्नदाताओं की समस्या सुनी। कॉन्ग्रेस नेता जयराम नेरश ने जानकारी देते हुए बताया कि कुरुक्षेत्र में राहुल गाँधी ने कई किसान संगठनों से बात की। किसानों की मुख्य मांगों में एमएसपी के लिए कानूनी गांरटी एवं भूमि अधिग्रहण एक्ट, 2013 को लागू किया जाना शामिल रहा। साथ ही, वे जीएम सरसों के खिलाफ खड़े दिखे।
यह भी पढ़ें- युवा मगर युवा नहीं: युवा गाँधी से कार्ल मार्क्स बनाने वाली अनोखी यात्रा
बहरहाल, बीते सप्ताह भारत जोड़ो यात्रा के हरियाणा पहुँचने से पूर्व राकेश टिकैत ने इसका हिस्सा बनने से इंकार कर दिया था। राकेश टिकैत ने यात्रा के यूपी पहुँचने से पूर्व बयान दिया था, “मैं भारत जोड़ो यात्रा में नहीं जाऊंगा लेकिन हम किसी को इसमें हिस्सा लेने से रोक नहीं रहे हैं। भाकियू के जो कार्यकर्ता इसमें भाग लेना चाहते हैं, वे जा सकते हैं। हालाँकि, जिला स्तर से ऊपर के पद वाले लोग इससे दूर रहेंगे।”
टिकैत ने इसका कारण देते हुए कहा था कि भाकियू एक गैर-राजनीतिक संगठन है। उन्होंने कहा कि हमारे संगठन में कई विचारधारा के लोग हैं। मैं इसमें नहीं जा रहा हूँ। लेकिन कार्यकर्ता जाना चाहे तो जा सकते हैं।
वहीं, भारत जोड़ो यात्रा अगले चरण में पंजाब में प्रवेश करेगी जिसके बाद ये जम्मू-कश्मीर पहुँचेगी। 7 सितम्बर, 2022 से शुरू हुई इस यात्रा के जरिए राहुल गाँधी अबतक 11 राज्यों की यात्रा कर चुके हैं।