राजदीप सरदेसाई को अगर हम कांग्रेसी कहते हैं तो हम कुछ गलत नहीं कहते वो कांग्रेस पत्रकार थे, हैं और शायद हमेशा ही रहेंगे। फिर कांग्रेस या राहुल गाँधी उन्हें कितना भी लतिया क्यों ना ले वो कांग्रेस का दामन कभी नहीं छोड़ने वाले।
राजदीप सरदेसाई कभी इंडिया टुडे में अपने प्राइम टाइम शो में तो कभी द लल्लनटॉप में सौरभ द्विवेदी के साथ मिल कर वो कांग्रेस का प्रचार करते नज़र आ ही जाते हैं।
तो ऐसे में कोई दोराय नहीं है कि दोनों ही कांग्रेसी पत्रकार हैं। दोनों की मिलीभगत से प्रियंका गाँधी की छवि बना रहे हैं कि कैसे वो एक दम सटीक इंटरव्यू देती हैं साथ ही सरदेसाई जी प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करना नहीं भूले।
अब राजदीप सरदेसाई जी की कांग्रेस पर आते हैं।
राजदीप सरदेसाई के इंटरव्यू के दौरान कांग्रेस का बीच बचाव कर रहे हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ हारी क्योंकि चुनाव से पहले कांग्रेस के अकाउंट फ्रीज़ कर दिए गए थे। साथ ही वो चुनाव आयोग और ईडी को दोषी ठहराते हैं।
सवाल राजदीप सरदेसाई जी से यही है कि कांग्रेसियों के लिए चुनाव से पहले वाला प्रचार आखिर कब तक करेंगे आप? खुद को वरिष्ठ पत्रकार कहते हैं क्या आप इतना भी नहीं जानते कि कांग्रेस के अकाउंट फ्रीज क्यों किए गए? क्या आप नहीं जानते कि कांग्रेस ने समय पर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया था, जिस कारण उनके अकाउंट फ्रीज़ किये गए थे?
बेशक यह सब सरदेसाई जी जानते हैं कि कांग्रेस के अकाउंट क्यों फ्रीज़ किए गए थे मगर वो आपको यह कभी नहीं बताएंगे कि खुद कांग्रेस की गलतियों की वजह से ही यह सब किया गया था। यानी इनकम टैक्स की चोरी का बचाव भी किया जा सकता है अगर ऐसा करने वाली पोलिटिकल पार्टी कांग्रेस हो और बचाव करने वाले राजदीप सरदेसाई हो।
शायद उस वक्त सरदेसाई जी को भी कांग्रेस वालों ने पैसों की कमी के चलते सैलरी देना बंद कर दिया होगा तभी इंटरव्यू में कांग्रेस के अकाउंट फ्रीज का मुद्दा उठाया और लगे हाथ जिन पर हमला करना था वो भी कर दिया।
अब आते हैं राजदीप सरदेसाई जी के प्रिय राहुल गाँधी पर।
राजदीप सरदेसाई राहुल गाँधी के इंडियन एक्सप्रेस पर छपे आर्टिकल को भी जमकर प्रमोट कर रहे हैं। राहुल गाँधी को एक बढ़िया कारोबारी का टैग दिया जा रहा है और यह सवाल कर रहे हैं कि शायद हमें भारत में कारोबार करने के राहुल और मोदी मॉडल के बीच बहस करनी चाहिए?
क्या राजदीप जी को वाकई में लगता है कि राहुल गाँधी भारत में एक बेहतर कारोबारी बन सकते हैं जो खुद भारत के बड़े बड़े कारोबारियों अडानी अम्बानी पर हमला बोलते रहते हैं।
वैसे संदेह राहुल गाँधी के इस आर्टिकल पर भी बन रहा है। यहाँ एक यूजर यह दावा कर रही हैं कि राहुल गाँधी द्वारा यह आर्टिकल कॉपी किया गया है अब क्या राजदीप सरदेसाई जी इसका फैक्ट चेक करेंगे? नहीं, बिलकुल भी नहीं। इसकी इजाज़त उन्हें कांग्रेस का नमक करने ही नहीं देता और अगर वो ऐसा करते हैं तो राज्यसभा तक पहुंचे के टिकट का सपना कैसे देख पाएंगे ?
तो बस सरदेसाई जी भी लगे हुए हैं, कांग्रेस, राहुल गाँधी उनकी बहन को हर तरफ प्रमोट करने में दरअसल कोई ऐसी जगह नहीं जहाँ सरदेसाई जी ने कांग्रेस का दामन छोड़ा नहीं। कभी अपने प्राइम टाइम में कभी लल्लनटॉप में कभी किसी इंटरव्यू में, हर तरफ उनपर कांग्रेस को प्रमोट करने का भरपूर दबाव है और इनका साथ देते हैं लल्लनटॉप के सौरभ द्विवेदी जी इनको अपने शो में बुलाकर ताकि वो कोंग्रेसियों की कुछ दो चार तारीफ़ ही कर दे तो इन्ही सब के प्रोपेगंडा का खुलासा होगा सिर्फ और सिर्फ द पैम्फलेट में।
यह भी पढ़े : Donald Trump की जीत से है खफा Left Liberal Gang