सीमा हैदर और सचिन मीणा की सरहद पार वाली प्रेम कहानी के बाद अब एक और मिलता जुलता मामला सामने आया है जिसमें राजस्थान के भिवाड़ी की 35 वर्षीय अंजू पकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के नसरुल्लाह के लिए भारत से भाग कर पाकिस्तान चली गई। पाकिस्तानी अधिकारियों ने यह कहा है कि अंजू के दस्तावेज़ असली हैं। वहां जाकर उसने नसरुल्लाह से निकाह किया और धर्मांतरण करके अपना नाम अंजू से फातिमा में बदल दिया। अंजू अब ईसाई से मुस्लिम बन गई है।
मलकंद डिवीजन के उप महानिरीक्षक नासिर महमूद सत्ती ने अंजू के धर्म परिवर्तन की खबर की पुष्टि की। अंजू पहले से ही शादीशुदा है 2007 में हुई है। अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान भागी है। पाकिस्तान पहुँचने के बाद अंजू ने एक वीडियो सोशल मीडिया में डाला था जिसमें वो यह कहते देखी जा सकती है कि वो जल्द ही वापस लौटेगी और तब तक उसके बच्चों का ख्याल रखा जाए।
अंजू के पति अरविंद कुमार का एक इंटरव्यू में कहना है कि जाने से पहले अंजू ने यह कहा था कि वो जयपुर जा रही है लेकिन उसके ही कुछ दिनों बाद अंजू की कॉल आई और खुद ही बता दिया कि वो लाहौर में है। अरविन्द का कहना है कि अगर अंजू वापस आती भी है तो ये उसके बच्चों का निर्णय होगा कि उनकी माँ उनके साथ रहे या नहीं।
अरविन्द ने कहा कि उसकी तरफ से अंजू को पूरी छूट थी, यहाँ तक की वो जॉब भी करने से मन नहीं करता था। यह पहली बार था जब अंजू ने एक बड़ा कदम उठा दिया। 20 जुलाई को को अंजू अपने घर से भागी थी और 21 जुलाई को लाहौर चली गई।
अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस का यह कहना है कि उनका अब अपनी बेटी से कोई रिश्ता नहीं है, वह उनके लिए मर चुकी है। जैसे उनकी बेटी देश छोड़ कर भागी है यह उनके लिए बहुत शर्मनाक है। अंजू के पिता थॉमस का यह भी कहना है कि उनकी बेटी अंजू ज़िद्दी है और मानसिक रूप से अस्थिर है।
एएसपी सुजीत शंकर का कहना है कि जांच से यह मालूम पढ़ा है कि अंजू ने अपने परिवार को यह बताया था कि वो अमृतसर जा रही है और बॉर्डर पार 21 जुलाई को ही चली गई थी, उसने पासपोर्ट के लिये साल 2020 में ही आवेदन कर दिया था। अभी पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वो पाकिस्तान किस तरह से गई।
आगे उन्होंने यह भी बताया कि, बिना किसी शिकायत के वो कोई जांच नहीं शुरू कर सकते। पासपोर्ट जैसे मामलों में तभी जांच की जायेगी जब कोई अंजू के खिलाफ शिकायत दर्ज होगी।
अपना नाम बदलने से पहले और नसरुल्लाह से शादी करने से पहले अंजू और नसरुल्लाह का एक प्री-वेडिंग शूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
उत्तर प्रदेश की अंजू पहले भी एक बार धर्म प्रतिवर्तन करवा चुकी हैं। अंजू के रिश्तेदारों ने भी ईसाई धर्म अपनाया जिसके बाद सब राजस्थान में रहने लगे।
सीमा हैदर: भारत को 26/11 जैसे हमले की धमकी, खतरे में पाकिस्तान में रह रहे हिन्दू