जादूगर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राजस्थान में अपराधों की बाढ़ आ गई है। बीते एक सप्ताह के भीतर राजस्थान से बड़ी घटनाएं सामने आई हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर से अब एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई है। जोधपुर में 6 माह की एक मासूम सहित 4 लोगों के परिवार को जिंदा जला दिया गया है।
यह घटना जोधपुर के रामनगर क्षेत्र में हुई है। घटना में एक ही परिवार के सदस्यों को सोते समय जला कर मार दिया गया है। घटना में मरने वाले लोगों के नाम पूनाराम, भंवरी देवी, धापू और मनीषा हैं। पुलिस की जांच में यह पता चला है कि इन लोगों की पहले हत्या की गई और बाद में जला कर मार दिया गया। घटना पारिवारिक रंजिश की बताई जा रही है।
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से राजस्थान की कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है। एक सप्ताह पूर्व राजस्थान के ही करौली में एक दलित बालिका का कुछ युवकों ने अपहरण करके गैंगरेप किया था और फिर उसकी गोली मार कर हत्या कर दी थी। हत्यारों ने बालिका के शरीर को तेज़ाब से जलाकर एक कुँए में फेंक दिया था। पुलिस जहाँ इसे प्रेम प्रसंग की घटना मान रही है वहीं परिवारीजनों का कहना है कि बालिका की गैंगरेप के बाद हत्या की गई। परिवारीजनों ने इस मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
इस घटना के बाद राजस्थान सरकार पर सवाल उठे थे। इससे पहले राजस्थान पुलिस की अभिरक्षा में एक गैंग्स्टर की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। घटना में चलती बस में पुलिस वालों की आंख में मिर्च डालकर कुलदीप जघीना की हत्या कर दी गई थी। ताजा मामले में पुलिस ने खुलासा किया है कि एक ही परिवार के चारों लोगों की हत्या पूनाराम के भाई ने ही की है।
जोधपुर पुलिस ने बताया है कि पीड़ित के भाई भैराराम ने हत्या की है, दोनों के भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद था। भैराराम को शक था कि उसके पुत्र की हत्या पूनाराम ने करवाई है। इसी का बदला लेने के लिए उसने पुनाराम के परिवार की हत्या कर दी। इस जघन्य हत्याकांड पर गहलोत सरकार अपने ही विधायकों के निशाने पर आ गई है।
जिस ओसियां क्षेत्र में यह घटना हुई है वहां की कॉन्ग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने एक बयान में कहा है कि मैं खुद ही सुरक्षित नहीं महसूस करती हूँ। गौरतलब है कि राजस्थान देश में महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित राज्य है। NCRB के आँकड़ों में राजस्थान राजस्थान महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों में टॉप पर रहा था।
यह भी पढ़ें: राजस्थानः दलित युवती के साथ रेप, एसिड से जलाकर शव कुंए में फेंका