राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में मेवाड़ विश्वविद्यालय में हुए एक विवाद में कश्मीरी छात्रों द्वारा पत्थरबाजी, नारेबाजी और अन्य छात्रों पर हथियारों से हमला करने का मामला सामने आया है। यह पूरा विवाद 25 अगस्त, 2023 की रात्रि का है जिसमें अब 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार, चित्तौडगढ़ के मेवाड़ विश्वविद्यालय परिसर की मेस में एक छात्र के खाना खा रहा था, जिस दौरान उसकी एक कश्मीरी छात्र से बहस हो गई। विवाद में कृष्ण पाल और राहुल नाम के दो छात्रों पर हमला किया गया। इन दोनों छात्रों को चाकू भी मारे गए, इसके बाद कश्मीरी छात्रों ने इकट्ठा होकर हमला कर दिया। इस पूरे विवाद में कश्मीरी छात्रों के गुट पर स्थानीय गुट ने हथियारों से हमले का आरोप लगाया है।
इंडिया टुडे NE के अनुसार, झगड़े की जानकारी मिलने पर स्थानीय हिन्दू संगठन के लोग भी कॉलेज पहुंचे, जहाँ उन पर भी इन कश्मीरी छात्रों ने पत्थरबाजी की। कश्मीरी छात्रों द्वारा इस दौरान नारा-ए-तकबीर और अल्लाह-हू-अकबर के नारे भी लगाए गए। इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ छात्र भागते हुए देखे जा सकते हैं और इन नारों की आवाजें आ रही हैं।
कश्मीरी छात्रों के हमले में 2 छात्र घायल हुए हैं जिनमें से एक को उदयपुर रेफर किया गया है। छात्रों ने मारपीट करने के अलावा मेस में भी तोड़फोड़ की। जिन छात्रों पर हमला किया गया उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन से कई बार कहा जा चुका है कि कश्मीरी छात्र हथियार रखते हैं लेकिन इस विषय में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है।
अब विश्वविद्यालय में पुलिस तैनात कर दी गई है और मामला शांत है। 6 कश्मीरी छात्रों को गिरफ्तार भी किया गया है लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। विश्वविद्यालय के डायरेक्टर ने इस मामले में बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि घटना की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है, जिसके आधार पर एक्शन लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: इजरायल और कश्मीरी हिन्दुओं की त्रासदी पर नदाव लपिद की बेहूदगी