राजस्थान में लाल डायरी आगामी चुनाव में अहम भूमिका निभाने जा रही है। पीएम मोदी ने इस बार राजस्थान में ही इस लाल डायरी को ‘कॉन्ग्रेस की लूट की दूकान’ बताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार (27 जुलाई, 2023) को राजस्थान के सीकर पहुंचे। यहां उन्होंने एक कार्यक्रम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। केंद्र सरकार चरणबद्ध तरीके से देश में खुदरा उर्वरक दुकानों को ‘पीएम किसान समृद्धि केंद्र’ में परिवर्तित कर रही है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री ने सीकर में किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र राष्ट्र को समर्पित किए।
लाल डायरी को लेकर गहलोत सरकार पर हमला
वहीं, इस भाषण में प्रधानमंत्री ने हाल में हुए ‘लाल डायरी काण्ड’ के जरिए राजस्थान की गहलोत सरकार पर कटाक्ष किया। प्रधानमंत्री ने कहा, “कांग्रेस ने राजस्थान में सरकार चलाने के नाम पर सिर्फ लूट की दुकान चलाई है और झूठ का बाजार चलाया है। झूठ की दुकान का सबसे ताजा प्रोजेक्ट है, राजस्थान की ‘लाल डायरी’…. कहते हैं इस ‘लाल डायरी’ में कांग्रेस सरकार के काले कारनामे दर्ज हैं। लोग कह रहे हैं कि ‘लाल डायरी’ के पन्ने खुले तो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे। कांग्रेस के बड़े से बड़े नेताओं की इस ‘लाल डायरी’ का नाम सुनते ही बोलती बंद हो रही है। ये लोग भले ही मुंह पर ताला लगा लें, लेकिन ये ‘लाल डायरी’ इस चुनाव में कांग्रेस का डिब्बा गोल करने जा रही है।”
वहीं प्रधानमंत्री ने विपक्ष के गठबंधन पर फिर एक बार निशाना साधा है। प्रधानमंत्री ने कहा, “इन लोगों में अहंकार कूट-कूट कर भरा है। एक बार इन्होंने नारा दिया था इंडिया इज़ इंदिरा, इंदिरा इज़ इंडिया। तब देश की जनता ने इनका हिसाब चुकता किया था, इन्हें उखाड़ फेंका था। अब फिर इन लोगों ने वही पाप दोहराया है। ये कह रहे हैं UPA इज़ इंडिया, इंडिया इज़ UPA, इनका जनता फिर से वही हाल करेगी जो पहले किया था। “
“टैक्स की हिस्सेदारी के रूप में चार लाख करोड़ रुपये से अधिक पहुंचाए हैं….”
प्रधानमंत्री ने विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा, “आज देशभर में 9 करोड़ से अधिक नए परिवारों तक पानी के कनेक्शन पहुंच चुके हैं। अनेक राज्यों में शत-प्रतिशत नल से जल देने का काम पूरा हो गया है, लेकिन राजस्थान के लोगों को कांग्रेस की सरकार पानी के लिए भी तरसा कर रखना चाहती है। राजस्थान ‘हर घर जल’ योजना में बहुत पीछे चल रहा है”
प्रधानमंत्री ने कहा, “राजस्थान में अच्छी सड़कों के लिए, अच्छे हाईवे के लिए, राज्य के विकास के लिए भाजपा सरकार लगातार पैसे भेज रही है। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब 10 वर्षों में राजस्थान में टैक्स की हिस्सेदारी के रूप में एक लाख करोड़ रुपये ही दिए गए थे, बीते 9 वर्षों में भाजपा सरकार ने टैक्स की हिस्सेदारी के रूप में चार लाख करोड़ रुपये से अधिक पहुंचाए हैं।”
जनसभा में भीड़ को देख कर प्रधानमंत्री कहते हैं, “आप इतनी बड़ी संख्या में मुझे आशीर्वाद देने आए हैं। ये जन सैलाब बता रहा है कि आने वाले चुनाव में ऊँट किस करवट बैठेगा। अब राजस्थान की करवट भी बदलेगी और राजस्थान की किस्मत भी बदलेगी। आज राजस्थान में एक ही गूंज है, एक ही नारा है…जीतेगा कमल, खिलेगा कमल”
X(ट्विटर) वॉर का किया अंत
वहीं प्रधानमंत्री ने सीएम गहलोत द्वारा सोशल मीडिया साइट X पर किए जा रहे दावे का भी जवाब दिया।
उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत पैर में चोट लगे होने के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए। इसका मुझे खेद है। वह जल्द हों, मैं उनके उत्तम स्वस्थ की कामना और प्रार्थना करता हूं।
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी के सीकर कार्यक्रम को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी, आज आप राजस्थान पधार रहे हैं। आपके कार्यालय PMO ने मेरा पूर्व निर्धारित 3 मिनट का संबोधन कार्यक्रम से हटा दिया है, इसलिए मैं आपका भाषण के माध्यम से स्वागत नहीं कर सकूंगा।
सीएम अशोक गहलोत का भाषण हटाए जाने के आरोप का पीएमओ की ओर से जवाब दिया गया था। जिसमें कहा गया कि प्रोटोकॉल के अनुसार, आपको विधिवत आमंत्रित किया गया है और आपका भाषण भी निर्धारित किया गया है। लेकिन, आपके कार्यालय ने कहा कि आप शामिल नहीं हो पाएंगे।
पीएमओ ने अपने इस ट्वीट में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछली यात्राओं के दौरान भी आपको हमेशा आमंत्रित किया गया है और आपने अपनी उपस्थिति से उन कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाई है। आज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आपका हार्दिक स्वागत है। विकास कार्यों की पट्टिका पर भी आपका नाम है। जब तक आपको हाल ही में लगी चोट के कारण कोई शारीरिक परेशानी न हो, आपकी उपस्थिति को बहुत महत्व दिया जाएगा।”
नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन को नेशनलिज्म और डेवलपमेंट की अपनी पिच पर खड़ा कर दिया है