बीते दिनों राहुल गांधी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान ट्रक यात्रा की थी। इस यात्रा में वह ट्रक ड्राइवर से कई मुद्दों पर बातचीत करते हुए दिखाई दिए थे। अब एक खुलासे में पता चला है कि अमेरिका में राहुल को ट्रक की यात्रा करवाने वाला ड्राइवर कॉन्ग्रेस का नेता रहा है।
इन्वेस्टीगेटिव रिपोर्टर विजय पटेल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बताया है कि राहुल गांधी को ट्रक की सवारी करवाने वाले ड्राइवर का वास्तविक नाम तेजिंदर सिंह उर्फ़ विक्की गिल है और वह वर्तमान में इंडियन ओवरसीज यूथ कॉन्ग्रेस अमेरिका का अध्यक्ष है। वह अमेरिका के न्यू जर्सी से सम्बन्ध रखता है। उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति कोई आम ट्रक ड्राईवर नहीं है। वह पूर्व में भी राहुल गांधी से मिल चुका है।
बीते दिनों कॉन्ग्रेस ने एक वीडियो जारी कर राहुल गांधी की यात्रा को दिखाया था, जिसमें वह अमेरिका और भारत के ट्रक ड्राइवरों की स्थितियों की तुलना करते हुए दिखते हैं। इसके अतिरिक्त, इस वीडियो में विक्की गिल और राहुल गांधी पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के ऊपर बात करते हुए देखे जा सकते हैं। बाद में दोंनो सिद्धू के गाने भी सुनते हैं।
विक्की गिल भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुआ था और इसकी फोटो भी उसने फेसबुक पर डाली है। उसकी भारत यात्रा जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ शामिल होने की फोटो 16 जनवरी, 2023 की है। विक्की इससे पूर्व भी कॉन्ग्रेस में कई पदों पर रह चुका है।
विक्की, इससे पूर्व कॉन्ग्रेस के भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) का उपाध्यक्ष भी रह चुका है। वह पंजाब के लुधियाना में NSUI का पदाधिकारी रहा है।
![राहुल ट्रक ड्राईवर विक्की, NSUI का पदाधिकारी रहा है।](https://www.thepamphlet.in/wp-content/uploads/2023/06/Fy0MZs0aUAEUlKB.jpeg)
विक्की वीडियो में राहुल गांधी से कहता है कि वह पहले भाजपा का समर्थक था लेकिन भारत में कोई भी नौकरियां नहीं होने के कारण वह अमेरिका ट्रक चलाने आ गया। हालाँकि, इस खुलासे से यह स्पष्ट हो गया है कि विक्की पहले से कॉन्ग्रेस समर्थक रहा है और बड़े पदों काम कर चुका है।
यह भी दावा किया गया था कि राहुल ने यह सवारी, ट्रक ड्राइवर के कहने पर की थी जिसे राहुल गाँधी ने प्रेमपूर्वक स्वीकार कर लिया जबकि गिल के कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता साबित होने के बाद से यह कहा जा रहा है कि यह पूरी यात्रा पहले से तय की गई थी और यह स्क्रिप्ड थी।
यह भी पढ़ें: यूपीए सरकार ने ट्रक ड्राइवर्स पर लगाया था NSA, आज राहुल गाँधी कर रहे नितिन गडकरी की नकल