वाराणसी एयरपोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों को ख़ारिज कर दिया है। दरअसल, राहुल गांधी ने आरोप लगाए थे कि वाराणसी एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उनकी फ़्लाइट वाराणसी में लैंड ही नहीं होने दी जिस कारण उनका प्रयागराज दौरा निरस्त हो गया है।
ग़ौरतलब है कि राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड से सोमवार की रात प्रयागराज पहुँचने वाले थे। रात 10.30 बजे उन्हें वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचना था। इसके बाद राहुल गांधी का वहां से सड़क मार्ग से प्रयागराज आने का कार्यक्रम तय था, लेकिन वे वायनाड से सीधे दिल्ली चले गए।
राहुल गाँधी ने सिद्ध किया कि वो पप्पू ही हैं
वाराणसी एयरपोर्ट ने आरोपों को बताया झूठ
वाराणसी हवाई अड्डे के अधिकारियों ने राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए मंगलवार (14 फ़रवरी, 2023) कहा कि राहुल गांधी ने खुद अपना दौरा रद्द किया था। उन्होंने यह भी बताया कि चार्टर कंपनी ने ख़ुद उन्हें ईमेल कर यह जानकारी दी।
वाराणसी एयरपोर्ट के आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट में लिखा गया, “13 फरवरी 2013 को 21:16 बजे AAI वाराणसी एयरपोर्ट पर ईमेल भेजकर M/s AR एयरवेज की ओर से उड़ान रद्द कर दी गई थी। कृपया अपना बयान सही करें, क्योंकि ऑपरेटर की ओर से उड़ान रद्द कर दी गई थी।”
कांग्रेस नेता अजय राय ने भी मंगलवार (14 फरवरी) को आरोप लगाया कि राहुल गांधी के विमान को सरकारी दबाव के कारण सोमवार 13 फरवरी की देर रात वाराणसी हवाई अड्डे पर उतरने की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने बहाने बनाते हुए राष्ट्रपति की यात्रा का हवाला दिया और राहुल गांधी के विमान को लैंड करने की अनुमति से इनकार कर दिया।
हालांकि, वाराणसी हवाईअड्डे की निदेशक आर्यमा सान्याल ने एक बयान जारी कर कहा कि गांधी के आने की कोई पूर्व सूचना नहीं थी। उन्होंने कांग्रेस के इन आरोपों का भी खंडन किया कि अधिकारियों ने गांधी के विमान को उतरने की अनुमति नहीं दी थी। सान्याल ने कहा, “हवाई यातायात नियंत्रक को बताया गया कि हवाईअड्डे पर उतरने की योजना रद्द कर दी गई है।”
बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी सोमवार शाम को वाराणसी के कोतवाल बाबा काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का दौरा किया।