इन दिनों विदेश यात्रा पर गए हुए कॉन्ग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि उनकी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में आतंकवादी शामिल हुए थे। राहुल ने कहा कि जब उनकी यात्रा कश्मीर पहुंची तो उन्हें बताया गया था कि यात्रा की भीड़ में कुछ आतंकी भी शामिल हैं।
कॉन्ग्रेस नेता राहुल गांधी ने यह भी कहा कि उनके ऊपर ग्रेनेड फेंके जाने का खतरा था और ये बात उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने बताई थी। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान उनके साथ चल रहे एक व्यक्ति ने उनको सामने खड़े एक लड़के को देखने को कहा जो राहुल गांधी को देख रहा था, वह मुजाहिद्दीन था। राहुल गांधी ने कहा, “उसने मुझे ऐसे देखा कि मुझे लगा मैं अब समस्या में हूँ।”
लंदन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में एमबीए के छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल ने गांधी ने कहा कि मुजाहिद्दीन कुछ कर भी नहीं सकते थे क्योंकि उनके अंदर इतनी शक्ति नहीं थी। इसकी वजह बताए हुए राहुल गांधी ने कहा, “मैंने यात्रा के लिए अहिंसा का माहौल चुना था और इसके बाद से मुझे अहिंसा की शक्ति का पता लगा।”
राहुल ने बताया, “जब हम कश्मीर में प्रवेश कर रहे थे तब सुरक्षाकर्मियों ने बताया था कि आप कश्मीर में पैदल नहीं चल पाओगे। मैं कश्मीर के सबसे खतरनाक इलाकों में तीन दिन तक चला, सुरक्षा बलों ने मुझे बताया कि आपके ऊपर ग्रेनेड फेंके जाएंगें। मैंने कहा कि अगर वो ग्रेनेड फेंकना चाहते है तो फेंके लेकिन मैं बात करना चाहता था।”
“आतंकवादियों को आम तौर पर मुझे मारना चाहिए। उस माहौल में, उन्हें मुझे मारना चाहिए। उस आदमी ने कहा कि वे वहाँ हैं और वे आपको देख रहे हैं। मैंने उनकी तरफ देखा। और सोचा कि मैं परेशानी में हूँ। वे मुझे यह देख रहे थे, मैं मैं गंभीर हूँ और मैंने पीछे मुड़कर देखा और कुछ नहीं हुआ, हम बस चलते रहे। मैं आपको यह क्यों बता रहा हूँ क्योंकि वे वास्तव में कुछ नहीं कर सकते थे क्योंकि वास्तव में उनके पास कुछ भी करने की शक्ति नहीं थी, भले ही वे चाहते थे। क्योंकि मैं सुनने के लिए उस माहौल में आया, मुझमें बिल्कुल भी हिंसा नहीं थी। और वहां बड़ी संख्या में लोगों ने यह देखा। मेरे लिए वह सुनने और अहिंसा की शक्ति का सूचक था।”
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के झूठ, कैंब्रिज की ऑडियंस और उसकी चिंता
बता दें कि राहुल गांधी इन दिनों कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में बोलने के लिए इंग्लैंड गए हुए हैं जिसके लिए उन्होंने अपनी दाढ़ी भी कटवा ली है। कैम्ब्रिज में दिए गए उन्होंने अपने बयान में चीन को शान्ति और सद्भावना का सम्मान करने वाला भी बताया, जबकि 9/11 हमलों के अमेरिका को ‘कम खुला हुआ’ देश बताया।
राहुल गाँधी ने इस दौरान इजराइली जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस का भी मुद्दा उठाया, उन्होंने कहा कि उनके फोन में पेगासस इंस्टाल किया गया था और ये बात उन्हें ख़ुफ़िया संस्थाओं ने ही बताई थी। राहुल एक सप्ताह इंग्लैण्ड की यात्रा पर रहेंगें। इस दौरान वह कैम्ब्रिज के अतिरिक्त अन्य कई जगह भी बातचीत में हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़ें: बयानों के गोल चक्कर में घूमते राहुल गाँधी
राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज में बिजनेस स्कूल के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “भारत में मीडिया और न्यायपालिका नियंत्रण में है। मेरे फोन में पेगासस सॉफ्टवेयर था, जिसके जरिए मेरी जासूसी होती थी। खुफिया अधिकारियों ने मुझे बताया कि आपका फोन रिकॉर्ड हो रहा है। विपक्ष के कई नेताओं पर झूठे केस किए गए। मेरे ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज कराए गए हैं। ऐसे मामलों में केस दर्ज हुए, जो बनता ही नहीं था। जिनका कोई मतलब भी नहीं बनता था। हम अपना बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं।'”