सोशल मीडिया पर कांग्रेस और राहुल गांधी के समर्थक पिछले कुछ समय से अपने PR को लेकर काफ़ी सक्रीय नज़र आ रही है। लेकिन शायद कांग्रेस ने अपने आईटी सेल को काम इतना अधिक दे दिया है कि उन्हें अब अपने सोशल मीडिया के लिए पाकिस्तान से ट्रेंड उठाने पड़ रहे हैं। ऐसा ही एक ट्विटर ट्रेंड है Next PM!
दरअसल कांग्रेस और उनके पार्टी कार्यकर्ता आज अयोग्य सांसद राहुल गांधी का जन्मदिन मना रहे हैं। संभवतः इसके लिए यह तय हुआ होगा कि इस दिन कुछ ऐसा ट्रेंड ट्विटर पर चलाया जाए जिस से राहुल गांधी अगले प्रधानमंत्री के तौर पर सामने रखने में मदद हो सके। इसके लिए कांग्रेसी आईटी सेल ने ‘Next PM’ ट्विटर ट्रेंड चलाया। यानी अगला प्रधानमंत्री राहुल गांधी।
वो (राहुल गाँधी) खड़ा क्यों था?
राहुल गांधी के लिए एक ट्विटर यूजर जॉन सैमुअल ने लिखा कि ‘भारत धन्य है कि राहुल गांधी ने यहां जन्म लिया’।
वहीं, रसीद शेख़ उर्फ़ लाला नाम के अकाउंट ने भी ‘Next PM’ कैप्शन के साथ कुछ ऐसा ही ट्वीट किया –
‘महिलाओं की आवाज़’ नाम के एक अकाउंट से भी ‘Next PM’ ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए ट्वीट किया गया –
पाकिस्तान से चुराया ‘Next PM’ ट्विटर ट्रेंड?
‘Next। PM’ ट्विटर ट्रेंड में समस्या और कुछ नहीं है लेकिन जब इस ट्रेंड पर हमने और खोज की तो यह जानकारी सामने आई है कि ये ट्रेंड पाकिस्तान में भी कुछ दिन पूर्व चलाया गया था और वो भी वहाँ के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के समर्थन में।
नीचे कुछ ऐसे ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट आप देख सकते हैं, जिनमें पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के समर्थन में Next PM ट्रेंड करने की बात कही गई है। यह ट्वीट 12 जून का है।
राहुल गांधी ने इमरान ख़ान से भी चुराया ‘ट्रक यात्रा’ और ‘भारत जोड़ो’ का ‘PR’
यानी ट्विटर पर राहुल गांधी की छवि के लिए क्या ट्रेंड किया जाना है, उसके लिए भी कांग्रेस अब पाकिस्तान पर निर्भर रहने लगी है। यहाँ पर यह उल्लेख करना भी आवश्यक है कि इमरान खान ने भी कुछ समय पूर्व ट्रक पर बैठकर रोड शो किया था। साल 2014 में भी इमरान ख़ान ने ‘आज़ादी मार्च’ नाम से एक नौटंकी की थी, उस दौरान वो एक कंटेनर में रहे थे। कुछ ऐसा ही नक़ल राहुल गांधी ने भी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी की थी।
अब राहुल गांधी ने भी अमेरिका में एक ट्रक ड्राइवर के साथ यात्रा करने की नक़ल की है। हालाँकि बाद में यह बात भी सामने आई कि जिसे राहुल गांधी एक आम ट्रक ड्राइवर बताना चाह रहे थे, वो कांग्रेसी नेता था और भारत में ही राहुल गांधी की यात्रा में भी शामिल हुआ था।
फैक्ट चेक: राहुल गांधी का ट्रक ड्राइवर निकला भारत जोड़ो यात्रा का कॉन्ग्रेसी नेता