मंगलवार (27 जून, 2023) को दुनियाभर के विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जारी करने वाली संस्था क्वाक्वेरेली साइमंड्स द्वारा क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (QS World University Rankings) लिस्ट जारी की गई। विश्व के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों की इस रैंकिंग लिस्ट में 45 भारतीय संस्थानों को शामिल किया गया है। टॉप 150 संस्थानों में आईआईटी बॉम्बे ने अपनी जगह बनाई है इससे पूर्व यह संस्थान 177वें पायदान पर था। ज्ञात हो कि क्ववाक्वेरेली साइमेंड्स (क्यूएस) नामक संस्था दुनियाभर के संस्थानों की रैंकिंग लिस्ट जारी करती है।
भारत की इस बेहतरीन प्रदर्शन पर क्यूएस की मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेसिका टर्नर ने कहा कि भारत का नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) को लागू करना यह दिखाता है कि भारत शिक्षा प्रणाली को आधुनिक बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
वह कहती हैं, “यह सीखने के माहौल को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है जो भविष्य के लिए तैयार छात्रों को तैयार करता है। भारत के उच्च शिक्षा परिदृश्य के लिए स्थिरता, वैश्विक जुड़ाव और रोजगारपरकता पर ध्यान केंद्रित करना महत्वपूर्ण है। ये तत्व न केवल भविष्य के संस्थानों को आकार देंगे बल्कि उनकी प्रासंगिकता और सफलता को भी रेखांकित करेंगे।”
इंजीनियरिंग कॉलेज आईआईटी बॉम्बे दुनियाभर में 149वें स्थान पर रहते हुए भारत में सर्वश्रेष्ठ उच्च शैक्षणिक संस्थान बन गया है। पिछले साल की लिस्ट में इसे 177वां स्थान मिला था। वहीं, टॉप 200 की लिस्ट में जगह बनाने वाला दूसरा भारतीय विश्वविद्यालय आईआईटी-दिल्ली है, जिसे 197वीं रैंक मिली है।
इस उपलब्धि पर आईआईटी बॉम्बे के डायरेक्टर सुभाशीश चौधरी ने खुशी जाहिर की है और कहा, “हमारा प्रयास छात्रों और शिक्षकों को एक ऐसा माहौल ओर बुनियादी ढांचा प्रदान करना है। जो उन्हें सफलता की ओर ले जाए। आईआईटी बॉम्बे को अभी भी मीलों चलना है और हम चल रहे हैं।”
क्वाक्वेरेली साइमंड्स के सीईओ और फाउंडर नुनजियो क्वाक्वेरेली ने भी भारत को बधाई दी है। उन्होंने कहा, “मैं भारतीय विश्वविद्यालयों को उनके लगातार बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई देना चाहता हूं। हमने इस साल की रैंकिंग प्रणाली के लिए 2900 संस्थानों को रेटिंग दी है, जिसमें 45 भारतीय विश्वविद्यालय हैं। यह पिछले 9 वर्षों में 297% की वृद्धि है। यह भारतीय विश्वविद्यालयों में निरंतर और स्थिर सुधार को दर्शाता है।”
नुंजियो क्वाक्वेरेली ने कहा, “मैं विशेष रूप से आईआईटी बॉम्बे को दुनिया में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला भारतीय विश्वविद्यालय और सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला सार्वजनिक विश्वविद्यालय बनने के लिए 148वें स्थान पर आने के लिए बधाई देता हूं। मुझे 2021 में पीएम मोदी से मिलने का सम्मान मिला। मैं वास्तव में भारत में हायर एजुकेशन में सुधार के लिए उनके जुनून और प्रतिबद्धता और राष्ट्रीय शिक्षा नीति में उनकी भागीदारी से प्रभावित हुआ हूं।”
जिन संस्थानों की रैंकिंग में सुधार हुआ है, उनमें दिल्ली विश्वविद्यालय भी शामिल है जो 521वीं रैंक से 407 पर पहुंच गया है।
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह संधू ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद देते हुए कहा, “इस बार जारी हुई क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में भारत ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत की 45 यूनिवर्सिटीज ने वर्ल्ड रैंकिंग में जगह बनाई है। मैं पिछले नौ वर्षों में भारतीय शिक्षा प्रणाली में हुई प्रगति और विकास को समझता हूं। मैं नई शिक्षा नीति और शिक्षा सुधारों के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं… कई कारकों ने हमारी वैश्विक स्थिति को सही करने के लिए काम किया है और इसके लिए मैं पीएम को बधाई देना चाहता हूं…”
आपको बता दें, इस बार की सूची में आईआईटी गुवाहाटी, जेएनयू, आईआईटी भुवनेश्वर, पंजाब यूनिवर्सिटी, थापर यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, बिरला इंस्टीट्यूट एंड साइंस पिलानी और वीआईटी की रैंकिंग में सुधार हुआ है।