राजनीति में विपक्षी दल फासीवाद के नारे को रटते रहते हैं लेकिन असल में फासीवाद की झलक यही राजनीतिक दल समय समय पर देते रहते हैं। सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर जाने माने इन्फ़्लूनेसर ‘बीइंग ह्यूमर’ (@Being_Humor) ने अपने ट्विटर अकाउंट से आरोप लगाया है कि मोहाली पुलिस ने उनके ख़िलाफ़ नोटिस जारी किया है। उन्होंने यह भी लिखा कि यह स्पष्ट नहीं है कि ये वास्तव में पुलिसकर्मी थे या फिर कोई और?
बीइंग ह्यूमर ने लिखा
“अभी दो पुलिस वाले मेरे घर आए जहां मेरे माता-पिता रहते हैं और कहा कि मोहाली से मेरे खिलाफ नोटिस आया है।उन्होंने अपनी पहचान नहीं बताई और न ही उन्होंने कोई नोटिस दिया, पांच मिनट तक इंतजार किया और चले गए।कुछ दिन पहले मुझे ट्विटर से एक ट्वीट के लिए एक मेल मिला था जिसमें मैंने एक वायरल वीडियो के लिए “क्या यह सच है” लिखा था।”
वे मध्य प्रदेश पुलिस को टैग करते हुए लिखते हैं, “ये पुलिस वाले कौन थे? क्या पुलिस अधिकारी बिना सूचना के आ सकते हैं? राजनेताओं से सिर्फ़ एक सवाल पूछने पर वो लोग उत्पीड़न की सीमा पार कर गए जिन्होंने अपना पूरा करियर हर फर्जी खबर को ‘शॉकिंग इफ़ ट्रू’ कहकर शेयर किया है।”
उन्होंने ट्विटर की ओर से भेजे गए मेल का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
ज्ञात हो कि बीइंग ह्यूमर (@Being_Humor) अक्सर अपने ट्विटर अकाउंट पर आम आदमी पार्टी द्वारा प्रसारित किये जाने वाले झूठ को उजागर करते रहते हैं। जिस कारण वह अक्सर आम आदमी पार्टी के समर्थकों के निशाने पर भी रहते हैं। ऐसे में कई यूजर्स द्वारा यह संभावना जताई जा रही है कि इस बदले की भावना जैसी घटना के पीछे आम आदमी पार्टी या अरविन्द केजरीवाल की भूमिका भी हो सकती है।
कमेंट सेक्शन में एक ट्वीट को यह कहकर शेयर किया जा रहा है कि यह वही ट्वीट है जिसके चलते यह बदले की कार्रवाई की गयी है।
इससे पूर्व, पिछले वर्ष भी पंजाब पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को एक ट्वीट के लिए गिरफ्तार कर दिया था। दरअसल, फिल्म कश्मीर फाइल्स पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान को लेकर तजिंदर पाल ने अरविन्द केजरीवाल की आलोचना करते हुए ट्वीट किया था।
इसके बाद पंजाब पुलिस ने तजिंदर पाल को दिल्ली से गिरफ्तार कर दिया था। हालाँकि दिल्ली से मोहाली लेकर जा रही पंजाब पुलिस को हरियाणा पुलिस ने कुरुक्षेत्र में रोक लिया था।