पंजाब के लुधियाना जिले की कैश वैन चोरी मामले की मास्टरमाइंड डाकू हसीना (Daku Haseena) उर्फ मनदीप कौर और उसके पति को पंजाब पुलिस ने उत्तराखण्ड के हेमकुण्ड साहिब से गिरफ्तार कर लिया है।
पंजाब पुलिस ने करोड़ों रुपए की लुटेरी ‘डाकू हसीना’ को गिरफ्तार करने के लिए 10 रुपए की फ्रूटी का जाल बिछाया था और वह उस जाल में बेहद आसानी से फंस भी गई।
कैसे पकड़ी गई डाकू हसीना?
डाकू हसीना यानी मनदीप कौर और उनके पति जसविंदर सिंह पैसे लूटने की मन्नत पूरी होने पर उत्तराखण्ड के चमोली जिले के हेमकुण्ड साहिब में मथा टेकने गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डाकू हसीना मत्था टेकने के बाद बाहर आई और अपने पति के साथ फ्रूटी पीने चली गई। इसी दौरान पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने यह भी दावा किया है कि फ्रूटी बेचने वाला और कोई नहीं बल्कि पुलिस का ही खबरी था। हालाँकि इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो पाई है।
जानकारी के मुताबिक, दोनों दंपत्ति हेमकुण्ड साहिब के बाद केदारनाथ और फिर हरिद्वार जाने की तैयारी में थे।
वहीं पुलिस आयुक्त मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि यह दोनों नेपाल के रास्ते विदेश भागने की फिराक में थे लेकिन लुकआउट नोटिस जारी होने के कारण वे इसमें सफल नहीं हो सके। दोनों के पास से 21 लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं। वहीं इनके साथी गौरव उर्फ गुलशन को भी गिद्दड़बाहा से गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि इस मामले में अबतक कुल नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
क्या था मामला?
दरअसल, 10 जून, 2023 की रात तकरीबन डेढ़ बजे लुधियाना की एक कैश वैन लूटी गई थी। इस वैन में तकरीबन 8 करोड़ 49 लाख रुपए मौजूद थे। वैन को लूटने की मुख्य साजिशकर्ता थी डाकू हसीना और उसके पति जसविंदर सिंह। इन दो लोगों समेत 3 अन्य अपराधी 10 जून की रात से ही फरार थे जिनकी तलाश में पंजाब पुलिस जुटी हुई थी।
यह भी पढ़ें: पंजाब: पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर पुलिस अधिकारियों पर होगी कार्रवाई