भारत जोड़ो यात्रा के पंजाब में प्रवेश के साथ ही विरोध का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा के लुधियाना पहुँचने से एक दिन पहले यहाँ कॉन्ग्रेस दफ्तर के बाहर विवादित पोस्टर लगाए गए हैं। कॉन्ग्रेस भवन के बाहर लगे पोस्टर ‘आम जनता’ द्वारा हस्ताक्षरित एवं हस्तलिखित हैं जिनमें वर्ष 1947 में देश के विभाजन एवं 1984 के सिख विरोधी दंगों पर कॉन्ग्रेस के नेताओं से सवाल किए गए हैं।
कॉन्ग्रेस कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर पर लिखा गया है, “कॉन्ग्रेस और राहुल गाँधी जवाब दें।1947 में भारत तोड़ा। 20 लाख निर्दोष मारे गए। 1984 में सिख दंगों में सैंकड़ों निर्दोष मारे गए। कॉन्ग्रेस ने 1984 में समाज को तोड़ने का काम किया। 1984 में समाज तोड़ने और 1947 में देश तोड़ने का काम कॉन्ग्रेस ने किया।”
हालाँकि, मामले के सामने आते ही पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच कर पोस्टरों को हटा दिया गया है। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए क्षेत्र के एसएचओ संजीव कपूर ने कहा कि मामले की जाँच की जाएगी। उन्होंने कहा कि जानकारी पुख्ता करने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दोषियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
वहीं, लुधियाना जिला कॉन्ग्रेस (शहरी) के अध्यक्ष संजय तलवार ने कहा कि पोस्टरों को लेकर पुलिस में शिकायत दी गई है। इसके पीछे कुख्यात तत्व हो सकते हैं। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
यह भी पढ़ें- इंकार करते-करते आखिर भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए राकेश टिकैत
पोस्टर सामने आने के साथ ही लुधियाना पुलिस ने भारत जोड़ो यात्रा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। राहुल गाँधी यहाँ समराला चौक में एक रैली को संबोधित करेंगे। इससे पहले राहुल गाँधी ने बीजेपी पर देश में भय और नफरत फैलाने का आरोप लगाया।
राहुल गाँधी का कहना है कि भारत, एकता, भाईचारे और सम्मान में यकीन रखता है इसलिए भारत जोड़ो यात्रा सफल रही है। बता दें कि पंजाब में प्रवेश के साथ ही बुधवार, 11 जनवरी, 2023 को राहुल गाँधी ने गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब में मत्था टेकने के बाद रौजा शरीफ दरगाह में भी उपस्थिति दर्ज कराई थी।