पंजाब के अमृतसर के पुलमोरन क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे एक ड्रोन को मार गिराया है। घटना शुक्रवार, 23 दिसंबर, 2022 की सुबह करीब 7.45 बजे की है, जब पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमृतसर क्षेत्र में पिछले 3 दिनों में यह तीसरी घटना है। BSF द्वारा मँगलवार, 20 दिसंबर, 2022 को भी पाकिस्तानी ड्रोन का खात्मा किया गया था। साथ ही, बीते 2 माह में इसी क्षेत्र में BSF ने 4 ड्रोन घुसपैठ का सामना किया है। पंजाब में संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ की घटनाओं में हाल के कुछ महीनों में काफी बढ़ोतरी हुई है।
इससे पहले तरनतारन जिले के फिरोजपुर क्षेत्र में हरभजन सीमा चौकी क्षेत्र के पास 21 दिसंबर, 2022 को भी एक ड्रोन को BSF की 101वीं बटालियन द्वारा मारा गया था। यह ड्रोन खेत से बरामद किया गया था। साथ ही, सोमवार, 19 दिसंबर, 22 को को भी पंजाब के गुरदासपुर के दो सीमा चौकी क्षेत्रों में ड्रोन गतिविधियाँ सामने आई थी। इसके बाद यहाँ के गुरदासपुर BSF के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने कहा था कि ये ड्रोन रविवार (18 दिसंबर, 2022) रात करीब 10.30 बजे चंदू वडाला पोस्ट और कस्सोवाल पोस्ट पर दिखाई दिए थे।
इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं तरन-तारन जैसे ग्रेनेड हमले
बता दें कि पंजाब में हथियार और मुख्य रूप से ड्रग्स तस्करी के लिए पाकिस्तान प्रायोजित ड्रोन की आवाजाही में इन दिनों तेजी से इजाफा हुआ है। अमृतसर, तरनतारन और फाजिल्का जिलों में सुबह और शाम के समय ड्रोन की आवाजाही देखी गई है। केवल 1 माह के भीतर करीब 6 रोटर वाले हेक्साकॉप्टर सहित 8 ड्रोन सीमावर्ती क्षेत्रों में मारे गए हैं। इसलिए BSF द्वारा इन क्षेत्रों में अधिक सतर्कता बरती जा रही है। चेक प्वॉइंट्स पर सतर्कता बढ़ाने के साथ ही BSF ने सीमा पर गश्त भी बढ़ा दी है ताकि ड्रोन हमलों और घुसपैठ से बचा जा सके।